Hisar Chori Case police action
Hisar Crime News : हिसार जिले और शहर में बढ़ रही चोरियों पर लगाम लगाते हुए हिसार पुलिस ने अलग-अलग जगह पर हुई चोरी के मामलों में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान घर व दुकान से नगदी बजेगा छोटी मोटरसाइकिल चोरी सहित अन्य मामलों में खुलासे किए हैं।
गाड़ी रिपेयरिंग दुकान से सामान चोरी के मामले में आरोपी गिरफ़्तार
Hisar City News : हिसार पड़ाव चौकी पुलिस ने ऑटो मार्केट हिसार स्थित गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान से सामान चोरी के मामले में आरोपी पड़ाव निवासी दीपक उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया है।
चौकी प्रभारी ASI विक्रम सिंह ने बताया कि पड़ाव पुलिस चौकी में गाड़ी रिपेयरिंग का काम करने वाले शिकारपुर निवासी राकेश ने ऑटो मार्केट स्थित उसकी दुकान से सामान चोरी ( Hisar Chori Case ) होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह ऑटो मार्केट में गाडिया रिपेयरिंग का काम करता हूँ। शनिवार रात शाम को (20/09/25) को मैं अपनी दुकान बन्द करके गया था। रविवार को मैं छुट्टी पर था। 22 सितंबर सोमवार सुबह मैने आकर देखा तो मेरी दुकान का ताला टुटा हुआ था। जब मैने चैक किया तो देखा कि दुकान से गाङियो के पार्टस, बहुत सारा टुल बाक्स और गाडियो की कम्पलीट वायरिंग चोरी हुआ मिला। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।
मोटर साइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
Hisar City News : शहर थाना पुलिस ने सुभाष मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी ( Hisar Chori Case ) के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गांव कैमरी निवासी रोमियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है।
उप निरीक्षक विकास ने बताया कि थाना शहर में 22 सितंबर 2025 को धानोठी, चुरु हाल सिवानी ढाणी मिठी निवासी बंटी ने सुभाष मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी होने के बार शिकायत दी थी।
पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह बीकानेर से पेपर देकर आया था और 21 सितंबर रात 10.00 हिसार पहुँचा और बाईक लेकर FRIEND HOTE Hisar सुभाष मार्केट परिजात चौक चला गया। होटल के नीचे बाईक खडी करके ऊपर होटल में आराम करने के लिए चला गया। जैसे ही मैं सुबह घर जाने के लिए अपनी बाईक देखी तो बाइक वहां नही मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसी की कॉपर वायर चोरी का मामला सुलझा – आरोपी गिरफ्तार, नकद राशि बरामद
Hisar Chori Case : थाना सिविल लाइन पुलिस ने पी.एल.ए. चौकी क्षेत्र में एसी की कॉपर वायर एवं अन्य सामान चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी ASI विनोद कुमार ने बताया कि दिनांक 24 सितम्बर 2025 को PLA निवासी विशाल ग्रोवर ने शिकायत दी थी कि उनकी दुकान Micky Makeover Salon (DSS-50, ओल्ड कोर्ट्स कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, लाजपत नगर, हिसार) के आगे लगे 2 एसी की कॉपर वायर एवं पार्ट्स किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए। पड़ोसी दुकानों—Love Craft Shop और Sahitya Academy—के एसी से भी कॉपर वायर चोरी की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गहन जांच शुरू की। साक्ष्य संकलन और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महावीर कॉलोनी निवासी प्रेम उर्फ धौलिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी से ₹6,000 नकद बरामद किए। आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, बदलते मौसम में बिगड़ेगी सेहत, ऐसे रखें ध्यान
दुकान और घर से नकदी व आभूषण चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5 हजार रुपए बरामद
Agroha News : थाना अग्रोहा पुलिस ने गांव नंगथला स्थित मकान और दुकान से नकदी व आभूषण चोरी के मामले में दूसरे आरोपी ढन्दूर निवासी अमन गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक सतपाल ने बताया कि थाना अग्रोहा में 22 सितंबर 2025 को गांव नंगथला निवासी प्रेम सिंह ने उसकी दुकान और मकान से नकदी और आभूषण चोरी ( Agroha chori) होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गुलशन उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर चोरी शुदा सोने के आभूषण बरामद किए जा चुके है।
जांच अधिकारी ASI सतपाल ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए दूरी आरोपी अमन को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नाबालिग लड़की ने नहर में लगाई छलांग,
टूटी (Tap) चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Hisar latest news : हिसार शहर की न्यू अग्रवाल कॉलोनी में निर्माण दिन मकान से सामान चोरी (Hisar Chori Case) करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान हिसार जिले के गांव सातरोड़ निवासी मनोज उर्फ विनोद के रूप में हुई है।
मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि थाना शहर हिसार में न्यू अग्रवाल कॉलोनी निवासी अमित जैन ने अग्रवाल कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान से 13.09.2025 को टूटी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी मनोज उर्फ विनोद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।
DJ की आवाज कम करने को लेकर विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.