नारनौंद राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड: राशन वितरण में गड़बड़ी, डिपो सील, डिपो संचालकों में हड़कंप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar CM Flying Raid ration depo Sulchani narnaund

Narnaund CM Flying Raid : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित राशन डिपो संचालकों द्वारा राशन वितरण में पिछले काफी समय से गड़बड़ी की जा रही हैं। इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग से की गई तो सीएम फ्लाइंग ने उपमंडल के सुलचानी व धर्मखेड़ी गांव दो गांव के राशन डिपो पर छापेमारी कर दी। गांव सुलचानी के राशन डिपो में भारी अनियमितता पाई गई। पुलिस नाम मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करती है।

सुलचानी गांव के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग रेड 

हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम सुनैना के नेतृत्व में बुधवार को हिसार जिले के गांव सुलचानी स्थित सरकारी राशन डिपो पर छापेमारी करने पहुंची। यह राशन डिपो गांव सुलचानी की ही रहने वाली रेखा रानी पत्नी नरेश कुमार के नाम से है। लेकिन कम प्राइम को ग्रामीणों ने बताया कि रेखा रानी इस डिपो का संचालन नहीं करती बल्कि कोई दूसरा अन्य करता है। जो ग्रामीणों के साथ राशन वितरण मैं गड़बड़ी कर सरकार और ग्रामीणों को चूना लगा रहा है।

 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति नरेश कुमार को मौके पर बुलाया लेकिन दोनों नहीं आए। सीएम फ्लाइंग रेड की सूचना मिलते हैं गांव के सरपंच मंजीत नंबरदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति सहित राशन वितरण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पिछले काफी समय से शिकायत की जा रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी कर बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा है।

 

सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना ने बताया कि नारनौद क्षेत्र के राशन डिपो संचालकों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी। इन्हीं शिकायतों पर सीएम फ्लाइंग टीम ने गांव सुलचानी और धर्मखेड़ी राशन डिपो पर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि गांव सुलचानी स्थित सरकारी राशन डिपो पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

 

screenshot 2025 1211 0608001882014932791713710

सुलचानी  स्थित रेखा रानी के नाम पर अलाट राशन डिपो पर 16 क्विंटल गेहूं, 190 लीटर सरसों का तेल और 3 किलो चीनी रिकॉर्ड स्टॉक से अधिक पाई गई है। इसके अलावा बिना किसी मंजूरी के डिपो संचालक ने अलग-अलग जगह है अपने गोदाम बनाए हुए थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्द करवाई है और खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस राशन डिपो को सील कर दिया है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि छापेमारी के दौरान डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति को मौके पर बुलाया गया था लेकिन दोनों में से कोई भी नहीं आया। गांव के सरपंच मनजीत और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई है।

 

 

screenshot 2025 1211 0540381916549609542999933

सुलचानी गांव के बाद सीएम फ्लाइंग टीम छापेमारी करने के लिए धर्मखेड़ी गांव के राशन डिपो पर पहुंची। सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां पर जसवंत सिंह के डिपो पर छापेमारी की जहां पर उसका रिकार्ड दुरुस्त नहीं पाया गया। छापेमार टीम द्वारा जब POS मशीन और स्टॉक चेक किया गया तो उसमें अंतर मिला जिससे बड़ी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। 

 

धर्म खेड़ी के जसवंत सिंह द्वारा चलाए जा रहे राशन डिपो में 80 किलोग्राम गेहूं, 6 किलो चीनी, 10 लीटर सरसों का तेल तय मानकों से अधिक पाया गया। इसके खिलाफ भी शिकायतें मिली थी और मौके पर मौजूद लोगों ने भी गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं।

 

छापेमारी के दौरान सामने आया कि इस डिपो पर सरकारी कांटे की जगह प्राइवेट कांटा रखा हुआ था। सीएम फ्लाइंग टीम ने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजती है ताकि इसके खिलाफ खाद्य प्रति विभाग उचित कार्रवाई कर सके।

 

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गांव धर्म खेड़ी के राशन डिपो में वितरण में गड़बड़ी पाई गई है। इसकी रिपोर्ट बनाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजी जाएगी, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

 

इस टीम में हिसार रेंज की सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना, पुलिस विभाग से एएसआई सुरेंद्र, एचसी सुरेंद्र व विजय, खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर संजीव, संदीप और सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र शामिल रहे।

 

जब इस बारे में हरियाणा अब तक न्यूज द्वारा डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया।


Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading