Hisar Crime News : Sarsana village Vivad
Hisar Crime News: बालसमंद चौकी पुलिस ने गांव सरसाना में शराब के नशे में हुए विवाद में जान से मारने की नीयत से हमला करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व डंडे बरामद
Hisar police प्रवक्ता ने बताया कि बालसमंद चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सरसाना निवासी निर्मल सिंह लड़ाई-झगड़े में गंभीर रूप से घायल होकर सामान्य अस्पताल हिसार में उपचाराधीन है। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल की पत्नी ने शिकायत दी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके पति पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गई हैं। शिकायत के आधार पर थाना सदर हिसार में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत 12 अक्टूबर 2025 को अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी व घायल निर्मल सिंह के बीच शराब के नशे में आपसी कहासुनी हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपियों ने निर्मल सिंह पर जान से मारने की नीयत से हमला कर डंडों से गंभीर चोटें पहुंचाईं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडे तथा गाड़ी को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील व देवेंद्र निवासी सरसाना, रामफल निवासी बालसमंद तथा कोमल निवासी रामपुरा बगड़िया (सिरसा) के रूप में हुई है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।