हिसार की बेटी ने जगतसुख चोटी पर तिरंगा फहराकर रचा नया इतिहास

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar daughter created new history by hoisting the tricolor on Jagatsukh peak

पर्वतारोही मीनू कालीरमन ने फतह की जगतसुख चोटी

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत कुल्लू घाटी में स्थित पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की जगतसुख चोटी (5050 मीटर) पर मीनू कालीरमन ने तिरंगा फहराया, जो उनके साहस, समर्पण और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है।


इस अद्वितीय अभियान के दौरान मीनू ने न केवल हिमालय के इस दुर्गम क्षेत्र में विजय हासिल की, बल्कि भारत की बेटियों के लिए एक नई प्रेरणा का संचार भी किया।
मूलरूप से डाटा (हिसार) व हाल आबाद नई अनाज मंडी हिसार निवासी मीनू कालीरमन इससे पहले भी पर्वतारोहण की दुनिया में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं।

उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एवरेस्ट’ और दुनिया की चौथी ऊंची चोटी ‘माउंट लहोत्से’ पर एक साथ तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया था और इस उपलब्धि को सबसे कम समय में पूरा करने वाली देश की पहली बेटी बन चुकी हैं। मीनू अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट किलिमंजारो’, नेपाल की माउंट मेरा पीक, हिमाचल की माउंट फ्रेंडशिप पीक, और लद्दाख की माउंट युनाम पीक पर भी तिरंगा फहराने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं।


उनकी इन महान उपलब्धियों के लिए भगत सिंह फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादयान ने उन्हें फाउंडेशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इसके साथ ही मीनू नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं, जो समाज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य है।
पर्वतारोही मीनू का सफर यहीं नहीं रुकता। उन्हें हरियाणा में कृषि विमान पायलट के पहले बैच की एकमात्र लडक़ी पायलट बनने का गौरव भी प्राप्त है। उनकी इसी मेहनत और समर्पण के चलते उन्हें भारत गौरव, जाट रत्न, पंजाब का धीयाँ दा मान, और यूथ आइकन अवार्ड-2021 जैसे कई महत्वपूर्ण सम्मान भी मिल चुके हैं। वर्ष 2023 में मीनू को ब्रांड एंबेसडर इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में भी चुना गया था, जो उनके व्यापक योगदान को दर्शाता है।

मीनू कालीरमन अपने साहस और मेहनत से न केवल अपने परिवार और राज्य, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस बार जब मीनू ने हिमाचल प्रदेश की दुर्गम जगतसुख चोटी पर तिरंगा फहराया, तो यह सिर्फ एक पर्वतारोहण की उपलब्धि नहीं, बल्कि हरियाणा और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बना। मीनू ने एक बार फिर साबित किया कि कड़ी मेहनत और संकल्प से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है तथा किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से लड़कियां काम नहीं हैं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading