Hisar Flood 2025 update, school holidays in Hisar
Hisar Flood News : उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही जिला उपायुक्त ने बुधवार को गांव मिर्जापुर, ढ़ाणी रायपुर, राजली, घिराय, एचएयू के लाइव स्टॉक फार्म, एनिमल ब्रीड फार्म, नर्सरी फार्म व लेबर कालोनी में ड्रेन टूटने से हुए जलभराव की निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए टूटी हुई ड्रेन को पाटने एवं जल निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधन व श्रमिकों को लगाने की हिदायत दी। साथ ही, एसडीएम ज्योति मित्तल को मौके पर चल रहे कार्यों की निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए। वहीं गांव राजली के दौरे पर आए जिला उपायुक्त (डीसी) साहब भी डूबी हुई बस्ती तक नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वे कल डीसी दरबार में पहुंचकर अपनी समस्या सीधे उठाएंगे।
जल निकासी कार्यों की निगरानी के लिए एचसीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

इससे पूर्व उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों की बैठक ली और Hisar Flood की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए इससे निपटने के संबंध में चर्चा की। सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों से बाढ़ नियंत्रण को लेकर तैयार योजना व मशीनरी की उपलब्धता की जानकारी ली गई। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए ग्राम पंचायतों की मांग के अनुसार जल निकासी के संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु मोटर, पंप सेट, इंजन व अन्य उपकरण की खरीद व किराए पर लेने के संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर जल्द से जल्द व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इनके संचालन के लिए बिजली कनेक्शन व अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द से जल्द पूरी करने की हिदायत दी गई।

उपायुक्त ने गांव मिर्जापुर में दौरे के दौरान Hisar Flood को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिरिक्त पंप सेट लगाकर जल निकासी का कार्य जल्द से जल्द शुरू करें। इस दौरान अधिकारियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि दो पंप सेट से पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही अतिरिक्त पंप सेट की व्यवस्था कर पानी निकासी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार गांव ढ़ाणी रायपुर, राजली व घिराय में हुए जलभराव को लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को जल निकासी के निर्देश दिए।
बाढ़ ग्रस्त गांवों में अधिकारियों की तैनाती
Hisar Flood : भारी बरसात और ड्रेन टूटने से उत्पन्न जलभराव के मद्देनजर राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारी प्रभावित गांवों में तैनात किए गए हंै। ये अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी के साथ-साथ फसल एवं अन्य जानमाल की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज रहे हैं।

गांव खैरमपुर, बाण्डा हेडी, गावड़, सरसाना, धीरणवास, रावलवास कलां, गौरछी, ढाणी सीसवाल, बालसमंद, काबरेल, चुली कलां व चुली खुर्द सहित अन्य गांवों में जल निकासी की व्यवस्था के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के संवेदनशील रिहायशी क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध करवाया जा रहा है। ऐसे गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
गांव राजली में बाड़मेर जैसी स्थिति, डीसी साहब डूबी हुई बस्ती तक नहीं पहुंचे – ग्रामीणों में आक्रोश

Hisar Flood : हिसार जिले के गांव राजली में पिछले एक सप्ताह से पंघाल रोड से लगातार पानी गांव में प्रवेश कर रहा है। लगभग 5–6 एकड़ क्षेत्र में करीब 3-4 फुट पानी जमा है, जिससे रिहायशी इलाके गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। पंघाल रोड से लेकर सरसौद रोड तक की बस्ती जलमग्न है।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों और महिलाओं में भय का वातावरण है तथा कई मकान पानी के दबाव से गिर चुके हैं। खेतों से आने वाला बरसाती पानी तेज़ बहाव के साथ बस्ती की ओर आ रहा है, जिससे ग्रामीण अत्यंत परेशानी में हैं। गांव की चारदीवारी (फिरनी) से ऊपर पानी बह रहा है।
दलित बस्ती के समीप बने खेल मैदान में लगभग 5 फुट से अधिक पानी भरा हुआ है और यह स्तर लगातार बढ़ने की आशंका है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई लोगों के मकान गिर चुके हैं बहुत से मकान में दरारें आई हुई है। कई घर पानी से चारों तरफ घिरे होने से गिरने का डर है बड़ी घटना होने की संभावना है।
हिसार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कल से अवकाश घोषित

उपायुक्त अनीश यादव ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर निर्देश दिए गए हैं। एहतियातन स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस आदेश की अनुपालना की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी करवाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश की पालना के लिए कहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, भाजपा नेता संजीव गंगवा, सिंचाई विभाग के एसई, पब्लिक हेल्थ के एक्सईन इत्यादि मौजूद रहे।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.