Hisar garment shop owner fraud in Phone-Pay
Hisar City News : हिसार शहर में जैकेट खरीदने के बहाने एक गारमेंट्स के दुकानदार को Phone-Pay से पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखा कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीएलए चौकी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फोन-पे का फर्जी मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी
इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी एएसआई अनूप ने बताया कि सतीश कुमार पुत्र मेहर चन्द, निवासी 8 मरला कॉलोनी पटेल नगर हिसार ने शिकायत दी कि वह पटेल नगर में “पाहवा गारमेंट्स” के नाम से दुकान करता है। दिनांक 24.12.2025 को शाम लगभग 7:50 बजे एक अज्ञात युवक उसकी दुकान पर आया। उसने जैकेट खरीदने के बहाने ₹6,000 की फोन-पे पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर उससे नकद राशि लेकर फरार हो गया। बाद में खाता चेक करने पर राशि जमा नहीं पाई गई।
Phone-Pay से धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने दुकानदार से Phone-Pay के जरिए धोखाधड़ी करने के मामले में गांव सातरोड खास निवासी हर्ष कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹5,000 नकद एवं जैकेट बरामद कर ली है।
आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।