Hisar Hansi Ramayan wine shop fire case
शराब ठेके में पेट्रोल की बोतल डाल आग लगाने का आरोपित गिरफ्तार
Hansi News : हिसार जिले के गांव रामायण में शराब ठेके में आग लगाने के मामले में सदर थाना हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों में खुलासा किया कि उन्होंने शराब ठेकेदार को डराने के मकसद से पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपितों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
हांसी पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों पहले आरोपितों ने रामायण गांव में रात को करीब 2 बजे मौजूदा शराब ठेकेदार को डराने के लिए ठेके में पेट्रोल की बोतल डालकर आग लगा दी थी। इस दौरान आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सदर हांसी पुलिस ने गांव रामायण के शराब ठेके में पेट्रोल की बोतल डालकर आग लगाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रामायण गांव निवासी कार्तिक उर्फ टोली व उसमान के रूप में हुई है। जिन्हें कोर्ट में पेश करके एक दिन का रिमांड लिया गया था, रिमांड के दौरान आरोपितों ने बताया कि शराब ठेकेदार को डराने का उनका मकसद था। वहीं पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर कब्जे में ले लिया है। रिमांड के बाद दोनों आरोपितों अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।