Hisar News : होटल संचालक को ब्लैकमेल कर रुपए लेने के मामले में जितेन्द्र श्योराण से रात भर पूछताछ, उगले कई राज

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Hisar News : होटल संचालक को ब्लैकमेल कर रुपए लेने के मामले में जितेन्द्र श्योराण से रात भर पूछताछ, उगले कई राज
---Advertisement---

Case of INLD leader Jitendra Sheoran taking money from Hisar hotel operator

 

इनेलो नेता जितेन्द्र श्योराण धरने-प्रदर्शन कर कई लोगों से ले चुका है रुपये

Hisar News : हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष and INLD Leaders जितेंद्र श्योरण अपने ही बुने जाल में फंस गए। घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज में रुपये लेते कैद हुए जितेंद्र श्योरण के सबूत बने हैं। इसके अलावा तमस बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक साहिल ने पुलिस को रुपये लेते वीडियो पुलिस को दी है। पुलिस की अभी जांच में सामने आया कि जितेंद्र ने शहर में धरना-प्रदर्शन कर कइयों से लाखों रुपये हड़पे हैं। पुलिस को इसके भी सबूत मिले हैं। जांच में सामने आया कि पूरी योजना के तहत रुपये की मांग की गई थी, लेकिन वह खुद बनाए गए जाल में फंस गया।

पुलिस की जांच-पड़ताल में आया सामने, चार दिन में बनाई रुपये लेने की योजना

चार घंटे चली कार्रवाई : स्पेशल स्टाफ और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से साढ़े आठ बजे के करीब जितेंद्र श्योराण के घर रेड मारी। दोनों टीमें उसके घर के अंदर बने कार्यालय के अंदर पहुंची। जहां पर जितेंद्र श्योराण अपने साथी के साथ बैठकर रुपये गिन रहा था। टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद करीब चार घंटे तक पूछताछ चलती रही। पुलिस ने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की डीवीआर अपने कब्जे में ली। परिवार के सदस्यों को जितेंद्र श्योराण से दूर रखा गया। प्लास्टिक के डिब्बे में आठ लाख रुपये डाले और पुलिस अपने साथ ले गई। देर रात तक पुलिस जितेंद्र श्योराण से पूछताछ कर रही थी।

 

यह था मामला

आरडब्ल्यूए प्रधान सेक्टर 9-11 और हिसार संघर्ष समिति की तरफ से 7 जून को तमस बार एवं रेस्टोरेंट द्वारा अवैध कब्जे को हटाने को लेकर दिए गए। उस दौरान दो दिन के अल्टीमेटम के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी आंचल भास्कर ने मौके का मुआयना किया था। सेक्टर 9-11 आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया था कि इस संपदा अधिकारी ने मौका देखा तथा निर्माण नक्शे के अनुसार नहीं पाया तथा बार द्वारा अवैध कब्जा मौके पर पाया गया। संपदा अधिकारी ने रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा इसके पीछे बने प्लाट नंबर 53 में बनी अवैध किचन को भी एक महीने में हटाने के निर्देश दिए।

रुपए लेते हुए इनेलो नेता जितेन्द्र श्योराण की लाइव वीडियो देखें,

पुरानी शिकायतों पर हो सकती है जांच

पुलिस की पूछताछ के दौरान जितेंद्र श्योराण की तरफ से लाखों रुपये लेने का पता चला। सामने आया है कि जिस से रुपये लेने होते वह वहां के लोगों को एकत्रित करता और उस पार्टी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करता। एक निजी अस्पताल के खिलाफ भी धरना-प्रदर्शन कर लाखों रुपये की नकदी वसूली थी। ऐसे कई लोग हैं जिनसे रुपये ले चुका है।

 

जजपा से लड़ा था विधानसभा का चुनाव

जितेंद्र श्योराण पहले कांग्रेस पार्टी में थे। उसके बाद वे जजपा में शामिल हुआ। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेजेपी की सीट पर हिसार विधानसभा का चुनाव लड़ा और हार गए। 2018 में पार्षद का चुनाव लड़ा था उसमें भी हार गए थे। 2025 में उनकी पत्नी ने पार्षद का चुनाव लड़ा वह भी हार गई। जजपा की सीट से हराने के बाद इनेलो ज्वाइन कर ली थी। लोस चुनाव में हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ने वाली सुनैना चौटाला का इलेक्शन संभाला था।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading