Hisar News : हिसार मिर्जापुर रोड़ पर हाई टेंशन तार की चपेट में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar high tension wire accident three youths dead

Hisar News : हिसार में गोगामेड़ी से पूजा करके लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों पर हाई टेंशन तार गिरने से तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों साथियों को करंट लगता देख एक युवक चलती बाइक से कूद गया जिससे उसकी जान बाल बाल बच गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तीनों युवकों के गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

 

हिसार मिर्जापुर रोड पर दर्शन एकेडमी के पास हादसा 

मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे हिसार मिर्जापुर रोड पर Darshan academy Hisar के पास बाइक सवार युवकों पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया। करंट लगने से तीनों युवक तड़पने लगे तो उनके पीछे आ रहे उनके जानकारी ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। हाई वोल्टेज का करंट लगने से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और लाइट को पीछे से बंद करवाया। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस हादसे में बाल बाल बच्चे गांव बधावड़ निवासी शमशेर ने पुलिस को सारी घटना से अवगत करवाया और मृतकों की पहचान बताइ।

 

गोगामेड़ी दर्शन करने के बाद आते समय हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव सुलखनी निवासी बंटी, गांव संदलाना निवासी राजकुमार और अमित गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए गए हुए थे। सोमवार रात को तीनों राजस्थान के गोगामेड़ी से दर्शन करने के बाद बरवाला के नजदीकी गांव बधावड़ में अपने जानकार के यहां रुक गए। मंगलवार की सुबह बंटी राजकुमार और अमित अपनी बाइक पर सवार होकर सुलखनी गांव के लिए चल दिए।

बाइक पर गिरा हाई टेंशन तार 

उनके पीछे-पीछे गांव बधावड़ निवासी शमशेर भी अपनी बाइक पर उनके पीछे पीछे सुलखनी ने गांव के लिए आ रहा था। जैसे ही तीनों युवक बाइक पर Hisar Mirzapur Road पर दर्शन एकेडमी के पास पहुंचे तो पोल से 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तारा टूटकर उनके बाइक पर गिर गया जिसके कारण तीनों युवक करंट लगने से तिलमिला उठे। अपने आगे चल रहे जानकारी को करंट लगा देख शमशेर अपनी बाइक से कूद गया और उसकी जान जाते-जाते बच गई। लाइट बंद होने के बाद तीनों युवकों को संभाला तो उनकी मौत हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही हादसे की सूचना Hisar पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों को दी। लोगों का आरोप है की सूचना देने के बावजूद भी बिजली निगम के अधिकारियों ने लापरवाही बरती और काफी देर बाद बिजली को कट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों युवकों की मौत बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है। अगर समय रहते तुरंत बिजली को कट कर देते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार उर्फ राजू दो बेटियों का पिता था और वह गोगा नवमी के दिन अपने भतीजे अमित और सुलखनी निवासी बंटी के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी में पूजा अर्चना करने के लिए गया था। बधावड़ गांव में बंटी का ननिहाल था और वह तीनों रात को वहां पर रुक गए और सुबह बंटी को छोड़ने के लिए उसके गांव जा रहे थे कि रास्ते में Hisar Mirzapur Road Accident हो गया और तीनों की मौत हो गई। बंटी गांव में CSC Centre चलता था।

कोथ कलां में मकान गिरने से महिला की मौत, पति और बच्चे गंभीर,

हिसार में आफत बनकर बरस रहे बादल, किसानों के साथ आमजन परेशान,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://upskittyan.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading