Hisar Murder News in Hindi : कैमरी गांव में ईंट मारकर बुजुर्ग की हत्या
Hisar Murder News Today : हिसार के एक नजदीकी गांव में एक बुजुर्ग की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों से अस्पताल में भी मारपीट की गई और घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Hisar Kaimri Gaon News : Haryana Ki taaja khabar

हिसार जिले के गांव कैमरी निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में सूट बचने के लिए एक युवक आया हुआ था। उस युवक के साथ गांव के ही कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। बीच बचाव करने के लिए उनके पिता 70 वर्षीय जगदीश अपने बेटे के साथ पहुंच गया। जगदीश ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और ऊपर से ईंट मारी। ईंट पेट में लगने से जगदीश गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। ( Hisar News in Hindi )
झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जगदीश को उसके परिजन उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हमलावर तीनों लोग अस्पताल में भी पहुंच गए और यहां पर उनके साथ मार पिटाई की जिससे अस्पताल में अफ़रा-तफ़री मच गई।
झगड़े को बढ़ता देख नागरिक अस्पताल हिसार प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके बाद हमलावर उनके घर पहुंचे और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया ताकि सबूतों को मिटाया जा सके। आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। ( Hisar Latest News in Hindi )
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है और उन्हें के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि हमलावर तीनों गांव के ही हैं और एक ही परिवार से हैं।
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और पीड़ित परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द बुजुर्ग के हत्यारे तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।