Hisar new Sabji Mandi Canter Driver Stabbed on Head
Hisar News : हिसार शहर की नई सब्जी मंडी में कैंटर चालक पर पांच युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने चालक बालसमंद निवासी सोनू के सिर पर चाकू से वार कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने उसका गला दबाकर मारने की प्रयास भी किया। वहां पर मौजूद आढ़तियों ने उसे हमलावरों से छुड़वाया। घायल को सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया। एचटीएम थाना पुलिस को मामले से अवगत करवा दिया गया।
पहले फोन कर पूछा कहां है तूं
बालसमंद निवासी सोनू ने बताया कि वह कैंटर चलाने का काम करता है। कुछ दिन पहले कैंटर पर रहने वाले नियाणा गांव के अमित ने काम छोड़ दिया था। उसने सोमवार शाम को फोन कर पूछा था कि कहां पर हो। उसको बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आम की पेट्टियां लेकर आ रहा हूं। उसके बाद रात करीब डेढ़ बजे नई सब्जी मंडी में कैंटर लेकर पहुंचा और एक दुकान के सामने कैंटर खड़ा कर दिया। मेरे साथी को दुकान के ऊपर छोड़कर वापस नीचे आ गया और कैंटर से तिरपाल को खोलने लगा। ( Abtak Haryana News )
नई सब्जी मंडी में हमला करने में पांच युवक थे शामिल, आढ़तियों ने उन्हें छुड़वाया
इसी दौरान अमित अपने चार साथियों के साथ आया। उसने आते ही झगड़ा करना शुरू कर दिया और सिर पर चाकू से वार कर दिया। उसके बाद जान बचाने के लिए कैंटर के नीचे घुस गया। फिर हमलावरों ने बाहर निकाल कर गला दबाने का प्रयास किया। वहां पर मौजूद आढ़तियों और लोगों ने बीच-बचाव किया उसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। ( Haryana Ab Tak News )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.