Hisar News: 15 lakhs were cheated from pediatrician doctor of Hisar, the doctor was cheated by showing fear of digital arrest
Haryana News Today : हिसार में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ से साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 15 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने निजी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ अनिल गोयल ने पुलिस को बताया कि उसके बेटा व बेटी पिछले कई साल से अमेरिका में रहते हैं। 4 अक्टूबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं इंडिया पोस्ट इंटरनेशनल सर्विस मुंबई से बोल रहा हूं।आपका एक पार्सल डिलीवर नहीं हुआ है यदि आप उसके बारे में जानकारी चाहते हो तो चार दबाए। उन्होंने सोचा कि उनके बच्चों में से किसी ने उन्हें पार्सल भेजा होगा। उन्होंने 4 नंबर दबाया तो दूसरी तरफ से अमित शर्मा नाम का व्यक्ति बोला आपके नाम से एक पार्सल दुबई गया है। उस पार्सल में नौ पुलिस की वर्दी, 13 पुलिस के पहचान पत्र, 150 ग्राम कैटामिन व तीन डेबिट कार्ड मिले हैं।
चिकित्सक ने मना किया तो ठगों ने कहा कि यह आपके आधार कार्ड से भेजा है। ऐसे में हो सकता है किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत प्रयोग किया हो। आप आनलाइन इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दो।
पुलिस की वर्दी में बैठे ठग बोला कई लोग गिरफ्तार हो चुके है ठग ने कहा कि मैं आपका फोन मुम्बई पुलिस को कनेक्ट कर रहा हूं। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बता शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। शातिर ने वाट्सएप पर आधार की फोटो मंगवाई। फिर कहा कि आपका आधार कार्ड मनी लान्ड्रिंग में प्रयोग हुआ है। इस आधार कार्ड से तीन बैंक खाते खुले हैं। इन केसों में हमने कई लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है। उनके पास से आपके आधार कार्ड की कापी मिली है। इसलिए आप मनी लान्ड्रिंग के केस में सस्पैक्टिड हो। हमें आपकी वेरिफिकेशन करनी पड़ेगी। इसके बाद वाट्सएप पर एक सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया का डाक्टर के नाम पर सस्सपैक्टिड लिखा लेटर भेजा। लेटर में लिखा था कि अगर आप इसके बारे में कहीं जिक्र करोंगे तो आपको सात साल की सजा भुगतनी होगी।
पुलिस की वर्दी में बैठे ठग बोला कई लोग गिरफ्तार हो चुके है ठग ने कहा कि मैं आपका फोन मुम्बई पुलिस को कनेक्ट कर रहा हूं। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर बता शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। शातिर ने वाट्सएप पर आधार की फोटो मंगवाई। फिर कहा कि आपका आधार कार्ड मनी लान्ड्रिंग में प्रयोग हुआ है। इस आधार कार्ड से तीन बैंक खाते खुले हैं। इन केसों में हमने कई लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है। उनके पास से आपके आधार कार्ड की कापी मिली है। इसलिए आप मनी लान्ड्रिंग के केस में सस्पैक्टिड हो। हमें आपकी वेरिफिकेशन करनी पड़ेगी। इसके बाद वाट्सएप पर एक सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया का डाक्टर के नाम पर सस्सपैक्टिड लिखा लेटर भेजा। लेटर में लिखा था कि अगर आप इसके बारे में कहीं जिक्र करोंगे तो आपको सात साल की सजा भुगतनी होगी।
उन्होनें मुझे कहा कि हमारे पास भारतीय रिजर्व बैन्क के अफसर आए हुए हैं। आप उनसे बात करो तो उन्हौनें एक अन्य व्यक्ति से मेरी बात कराई। उस व्यक्ति ने मुझसे मेरी सारी फाइनैन्शल डिटेल मांगी और मुझे मेरे बैन्क बैलेन्स, एफ०डी०, मयुचुअल फन्डस, शेयर की इनवैस्टमैन्ज भेजने बारे कहा ओर कहा कि तुम अपनी सारी फाइनैन्शल इनवैस्टमैन्ट को तुडवाकर अपने एक बैन्क खाते में डलवा लो। मैनें पूछा तो उन्होंनें बताया कि भारतीय रिजर्व बैन्क तुम्हारी फाइनैन्शल इनवैस्टमैन्ट की जाँच करेगा। मैनें दिनांक 5-10-2024 से 07-10-2024 तक मेरी सभी एफ०डी० तुड़वाकर मेरे एच०डी०एफ०सी० बैन्क के खाता नम्बर 01551000131221 में डलवा ली इस दौरान मैं लगातार उनके सम्पर्क में रहा। दिनांक 08-10-2024 को मेरे पास उसी व्हाटसएप पर फोन आया।
उन्होनें मुझे कहा कि तुम खाता नम्बर 20100031581525 जिसका IFSC Code – BDBL0001910 है में 15,00,000 रूपये भिजवा दो। उनके कहे अनुसार मैनें दिनांक 08-10-2024 को ट्रान्जेक्शन नम्बर HDFCR52024100850061364 के अनुसार 15,00,000 रूपये RTGS के माध्यम से भिजवा दिए। वह मुझसे ओर पैसें भिजवाने की बात करते रहे। मैनें इस बारे में मेरे परिवार वालों को बताया तो उन्हौनें मुझे कहा कि आपके साथ तो साईबर धोखाधडी हो गई है।
इस पर मैनें पुलिस में NCCRP Portal पोर्टल पर शिकायत संख्या 21310240043888 दर्ज करा दी। उपरौक्त लोगों ने आपस में मिलकर साज-बाज होकर मेरे साथ षड्यन्त्र करके मुझे केस में फसाने की धमकी देकर मेरे साथ 15,00,000 रूपयो की धोखधड़ी की है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके मेरे पैसे बरामद कराए जावें। साइबर थाना हिसार पुलिस ने डॉ की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आदमपुर क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता
Married woman missing from village in Adampur area: आदमपुर क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता
दिल्ली सिरसा रोड़ पर हादसा : डंढूर बाईपास पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की हालत गंभीर
Accident on Delhi Sirsa Road : डंढूर बाईपास पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की हालत गंभीर
Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला
Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.