Hisar News : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 11 लाख से ज्यादा की ठगी, टेलीग्राम टास्क के जरिए की धोखाधड़ी , मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News Fraud of more than 11 lakhs in the name of part time job, and fraud done through Telegram task

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टास्क के नाम होने वाली धोखाधड़ी से रहे सावधान

Haryana News Today : पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों रोहाट, पाली राजस्थान निवासी अर्जुन, अमजीत और नीम का थाना राजस्थान निवासी संजय उर्फ कार्तिक को गिरफ्तार किया गया है।
मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक विकास ने बताया कि उपरोक्त आरोपी कमीशन पर काम करते है। इनमे संजय उर्फ कार्तिक ठगी गई राशि के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता था और अर्जुन और अमजीत उस राशि को यूएसडीटी में कन्वर्ट कर आगे भेजते थे। थाना साइबर हिसार में 30 जून को NCCRP पोर्टल से टेलीग्राम टास्क के जरिए 11 लाख 33 हजार 435 रुपए की ठगी बारे एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती है। 15 जून को उसने मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए पार्ट टाइम जॉब के लिए लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही टेलीग्राम अकाउंट खुल गया और होटल रेटिंग कर टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। इसके एवज में शिकायतकर्ता के अकाउंट में 17 जून को 1500 रूपए प्राप्त हुए। इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से टास्क पूरा करने के नाम पर, ट्रांजेक्शन फीस, अकाउंट फ्रीज और टैक्स के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में 11 लाख 33 हजार 435 रुपए की ठगी की।
शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त तीन आरोपियों को सीकर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पेश अदालत कर आगामी कार्रवाई हेतु अर्जुन को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर और अम्जीत और संजय उर्फ कार्तिक को 2 – 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
*टास्क के नाम होने वाली धोखाधड़ी से रहे सावधान।*
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस ने आमजन को सजग करते हुए कहा है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले लोग टेलीग्राम पर लोगों को टास्क में यूट्यूब वीडियो को लाइक करना और देखना, कोई फॉर्म भरना,अलग-अलग प्रॉपर्टी पर 5-स्टार रेटिंग और कभी-कभी Google और बाकी प्लेटफार्म पर रिव्यू लिखने जैसे आसान काम को पूरा करने के लिए कह अच्छी इनकम का ऑफर देते है। उनके द्वारा स्कैम तब शुरू होता है जब पीढ़ित को बताया गया कि टास्क खत्म होने पर उनको कुछ प्रीमियम चार्ज देना होगा, जो बाद में कमाई के साथ लौटा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि सबसे पहले हमे यह याद रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति आपको वीडियो लाइक करने या किसी आसान काम को करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं देगा। अगर आपको टेलीग्राम या किसी भी सोशल मीडिया पर इस तरह के लिंक या मैसेज आते है तो हमेशा उन्हें ब्लॉक कर रिपोर्ट करे। इसके अलावा, कभी भी अपनी व्यक्तिगत पहचान, जैसे आधार नंबर, बैंक अकाउंट, ओटीपी या किसी भी तरह की जानकारी किसी अनजान के साथ शेयर न करें। किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करे और www.cybercrime.gov.in व नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link