Hisar News : हिसार में सरपंच प्रतिनिधि बाप बेटे की धुनाई ; सरपंच ने लगाया मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का आरोप, मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Hisar News : हिसार में सरपंच प्रतिनिधि बाप बेटे की धुनाई; सरपंच ने लगाया मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने का आरोप, मामला दर्ज
---Advertisement---
Sarpanch representative father and son beaten up in Hisar

Hisar News : हिसार जिले के गांव चिड़ौद में सरपंच प्रतिनिधिी और उसके बेटे की धुनाई करने का मामला सामने आया है। सरपंच प्रतिनिधी ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि ग्रामीण ने उसे जाति सूचक गालियां दी है और बाप बेटने ने उसके ऊपर हमला कर घायल कर दिया। गांव के विकास कार्य में बाधा पहुंचा रहा है। आजाद नगर थाना पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिसार जिले के गांव चिड़ौद निवासी मोलूराम ने बताया कि वो एससी जाति से संबंध रखता है और फिलहाल गांव का सरपंच प्रतिनिधि है। 14 अप्रैल को गांव की पंचायत ने गांव में डॉ. भीमराम अंबेडकर के नाम से पार्क बनाने को लेकर जगह चिन्हित कर प्रस्ताव पास किया था। मोलूराम ने बताया कि ये जगह गांव के ही देवीलाल बिश्रोई के मकान के पीछे की साइड है। जब से प्रस्ताव पास कर पार्क बनाने की बात गांव में चली है तब से देवीलाल इसका विरोध कर रहा है और कई बार वो उसे मौखिक रूप से भी कह चुका है।

मोलूराम ने पुलिस को बताया कि जब उसने कहा कि इसका प्रस्ताव पारित हो चुका है और अब पार्क तो यहीं पर ही बनेगा तो देवीलाल बिश्नोई ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए कहा कि हमने तुम्हें सरपंच बनाकर गलती कर दी है। मोलूराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात को करीब 9 बजे वो और उसका बेटा राजाराम की ढाणी से पंखा लाने के लिए जा रहे थे तो देवीलाल बिश्नोई व रिंकू ने उनका रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया।

मोलूराम का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी और जब उसने विरोध किया तो उन्होंने लात घूसों व रॉड से हमला कर दिया। आसपास के लोग झगड़े की आवाज सुनकर बाहर आए तो देवीलाल बिश्नोई और रिंकू उन्हें धमकी देकर मौके से भाग गए। मोलूराम ने शिकायत में बताया कि देवीलाल इस तरह की वारदातें पहले भी कई बार कर चुका है, लेकिन गांव का सरपंच प्रतिनिधि होने के कारण पंचायती तौर पर भाईचारे में समझौता कर लिया था। आजाद नगर थाना पुलिस ने मोलूराम की शिकायत पर देवीलाल बिश्नोई व रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link