Hisar News Today: aadampur Hanuman Mandir Chori
Hisar News Today : हिसार जिले स्थित एक हनुमान मंदिर से मुकुट और गदा चोरी करने के मामला सामने आया है। चोर मंदिर से करीब 12 लाख रुपए के जेवराज चोरी करके ले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा पंजाब चोर गिरोह के तीन आरोपितों को काबू किया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
मोड़ाखेड़ा हनुमान मंदिर में चोरी मामले में तीन गिरफ्तार
हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव मोड़ाखेड़ा निवासी शंकर लाल ने बताया कि वह गांव के हनुमान मंदिर में पुजारी है। 15 जनवरी की सुबह करीब 5:30 बजे उसने मंदिर खोला और खुद नहाने के लिए चला गया। स्नान करने के बाद जब वह मंदिर में पहुंचा तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति के ऊपर सोने की पर चढ़ा चांदी का मुकुट और दो गदा गायब हैं।
शंकरलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। जब उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो एहसास हुआ की मंदिर में चोरी हुई है। चोर मोड़ाखेड़ा हनुमान मंदिर से करीब 12 लाख रुपए के जेवर चोरी करके ले गए। आदमपुर थाना पुलिस ने हनुमान मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने मंदिर के पुजारी और मंदिर से मिली सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी सहायता से चोरों की पहचान की और उन्हें काबू कर लिया। पुलिस द्वारा मंदिर चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपितों की पहचान हिसार जिले के गांव चूली कलां निवासी चंद्र मोहन उर्फ राजू पुत्र बलवंत, सिरसा जिले के गांव भारखा निवासी नवदीप और पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ निवासी सुरेंद्र उर्फ गोगी के रूप में हुई।
हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।