Hisar News Today: माता-पिता के साथ सो रही बच्ची का अपहरण, झाड़ियों में छुप बचाई जान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News Today: Girl sleeping with her parents was kidnapped, saved her life by hiding in bushes

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के एचटीएम थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपने माता-पिता के साथ सो रही 12 साल की बच्ची को शुक्रवार अलसुबह करीब तीन बजे एक कार सवार कंबल सहित उठाकर ले गया। कार में जाने के बाद बच्ची की नींद खुली तो शीशे बंद होने के कारण को आवाज सुनाई नहीं दी। कार सवार बच्ची का घर से अपहरण करके ले गया। रास्ते में किसी तरह से बच्ची गाड़ी की खिड़की खोलकर कार से उतरी और अंधेरे में झाड़ियों में छुपकर जान बचाई। इसके बाद किसी तरह से अपने घर तक पहुंची।

पुलिस ने किशोरी के पिता के बयान पर अज्ञात कार सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। स्वजन ने आसपास के एरिया में लगे सीसटीवी की फुटेज चैक की, लेकिन कहीं भी कार के नंबर साफ नहीं दिखाई दिए। एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया वह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटी के साथ घर पर सोया हुआ था। रात को करीब तीन बजे एक व्यक्ति का उनके मकान का गेट खोलकर मकान के अंदर घुस गया। उनके साथ ही कमरे में सो रही उसकी 12 वर्षीय बेटी को वो व्यक्ति कंबल सहित उठाकर ले गया। कार के शीशे बंद होने के कारण उनको उनकी बेटी की चिल्लाने की भी कोई आवाज नहीं आई। मिर्जापुर रोड पर स्पीड़ ब्रेकर पर गाड़ी उछली तो किसी तरह से खिड़की खुल गई। वहां से उसकी बेटी किसी तरह से उतकर झाड़ियों की तरफ भाग ली। कार सवार ने कई देर तक उसकी बेटी ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। उसकी बेटी किसी तरह से झाड़ियों का सहारा लेकर अपने घर पहुंची।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link