Hisar CIA स्टाफ द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना HTM क्षेत्र से दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में चरस सहित काबू किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी तरफ से नशे की सप्लाई और खरीदारी को लेकर पूछताछ की जाएगी।
Hisar News Today in Hindi : Hisar CIA Police Raid
ASI मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम गश्त एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु एयरपोर्ट चौक, HTM थाना रोड हिसार पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं और वर्तमान में जिला वन विभाग कार्यालय, HTM थाना रोड हिसार के पास खड़े होकर नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।
सूचना विश्वसनीय पाए जाने पर बताए गए स्थान पर रेड की गई। मौके पर दो युवक, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह के आधार पर दोनों को काबू किया गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम भगत सिंह नगर निवासी राहुल और रामपुरा मोहल्ला निवासी हरिओम उर्फ आशु बताया। नियमानुसार पुलिस उप अधीक्षक सुश्री श्रद्धा सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक पारदर्शी पॉलीथीन में 1 किलो 175 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनों के खिलाफ थाना HTM में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

