Hisar News Today: Person dies after falling from railway bridge in Adampur
Adampur Hisar News : आदमपुर-दड़ौली रोड़ पर रेलव ओवरब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को दिए ब्यान में जवाहर नगर निवासी मंदीप ने बताया कि वे दो भाई व तीन बहनें है। 11 नवंबर को सुबह करीब सवा 10 बजे उसके पिता 60 वर्षीय बालकिशन घर से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अनाज मंडी ओर जा रहे थे। जब वे रेलवे पुल के चढ़े तो उनका मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल की दीवार पर रगड़ करता हुआ गिर गया। उसके पिता पुल से नीचे गिर गए।
सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए आदमपुर नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे । जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालकिशन के शव पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मंदीप के ब्यान के आधार पर इतिफाकिया मौत की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बिश्नोई महासभा को लेकर घमासान; BJP MLA और कुलदीप बिश्नोई पर बड़ा आरोप
Ruckus over Bishnoi Mahasabha: बिश्नोई महासभा को लेकर घमासान; BJP MLA और कुलदीप बिश्नोई पर बड़ा आरोप
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.