Hisar News Today : person got hit by train in Hisar; his bike was found at the village bus stand, three children lost their father
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बाइक पर सवार होकर घर से निकला व्यक्ति ट्रेन से कटा
हिसार में अज्ञात परिस्थितियों में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति रविवार की रात को बाइक लेकर घर से निकला था और वापस नहीं पहुंचा। उसकी बाइक गांव के बस स्टैंड पर खड़ी मिली। मृतक व्यक्ति के तीन बच्चे हैं। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
रविवार रात की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक पिरावाली गांव के पास स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान के लिए छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान गांव पिरावाली निवासी प्रहलाद सिंह के रूप में हुई।
प्रहलाद सिंह की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवा।ले कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रहलाद सिंह खेती-बाड़ी का कार्य करता था और उसके दो बेटी और एक बेटा है। रविवार की रात को प्रहलाद सिंह अपनी बाइक लेकर घर से निकला था और वापस घर नहीं पहुंचा। उन्होंने देर रात तक उसके घर पर आने का इंतजार किया लेकिन वह नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी परंतु उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार की सुबह किसी ग्रामीण ने उन्हें बताया कि प्रहलाद की रेल से कटने से मौत हो गई है और उसका शव गांव में फाटक के पास पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो रही थी और पुलिस भी आई हुई थी। प्रहलाद की बाइक गांव के बस स्टैंड पर खड़ी मिले और प्रहलाद रेलवे फाटक पर क्यों पहुंचा है और उसकी मौत खुदखुशी है या कोई हादसा है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।