Hisar News Today : पाबड़ा गांव में पुलिस की छापेमारी, गांव में मचा हड़कंप

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News Today: Police raid in Pabra village, panic in the pabra village

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नशा तस्करों को पकड़ने और नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए पुलिस ने गांव पाबड़ा में चलाया सर्च अभियान

Barwala News Today : मंगलवार को नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए गांव पाबड़ा में हिसार पुलिस ने संदिग्धों के निवास स्थान सहित अनेक जगहों पर सर्च ऑपरेशन के तहत जांच की। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश कुमार मोहन के नेतृत्व में थाना प्रबंधक बरवाला के साथ कुल 5 पुलिस टीमों में शामिल करीब 50 पुलिसकर्मियों ने डॉग स्क्वाड टीम सहित गांव पाबड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस दौरान संदिग्धों के निवास स्थानों की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छुपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला न रहता हो। अभियान के दौरान पुलिस ने गांव पाबड़ा से 30 लीटर लाहन और 15 मीटर कच्ची शराब बरामद कर एक महिला के खिलाफ थाना बरवाला में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित किया गया है।


पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुबह-सुबह चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो, उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पुलिस ने हर संदिग्ध जगह पर जांच की। इस दौरान मादक पदार्थ या संदिग्ध वस्तु का कोई मामला सामने नहीं आया।

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन कहा कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा । पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियों के माध्मय से उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है।

 

 

दुकान में अवैध रूप से शराब रखने पर एक आरोपी काबू, 117 बोतल शराब बरामद

पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड बरवाला चौकी पुलिस ने दौलतपुर रोड पर बनी दुकान से एक व्यक्ति को काबू कर 117 बोतल देसी शराब बरामद की है। मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर दौलतपुर रोड बरवाला पर बनी दुकान से एक व्यक्ति को काबू किया।

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भैणी बादशाहपुर निवासी श्याममूर्ति बताया। नियमनुसार दुकान को तलाशी लेने पर दुकान से बोतल, अद्द्दे, पव्वे के रूप में कुल 117 बोतल देसी शराब बरामद की। बरामद शराब को दुकान के रहने बारे श्याममूर्ति से लाइसेंस या परमिट के बारे पूछताछ की तो वह कोई लाइसेंस या परमिट न दिखा सका। जिस पर बरामद शराब को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त श्याममूर्ति के खिलाफ थाना बरवाला में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link