Hisar News Today: Tosham Road accident in aadhar hospital
Hisar News: हिसार तोशाम रोड पर हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। आधार हॉस्पिटल के पास हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
Hisar Accident News : सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत
सोमवार की रात को करीब 8 बजे हिसार तोशाम रोड पर आधार हॉस्पिटल के पास एक बाइक ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाएगा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक व्यक्ति की पहचान हिसार जिले के गांव लाडवा निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के भाई सुरेश ने बताया कि श्यामलाल मेहनत मजदूरी का काम करता था। हर रोज की तरह सोमवार को भी श्यामलाल घर से मजदूरी करने के लिए हिसार आया था। शाम को जब मजदूरी से छुट्टी होने के बाद 8:00 बजे घर के लिए रवाना हुआ तो आधार हॉस्पिटल के पास सड़क के बीच में खड़े ट्राले से उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है।
सुरेश ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक अपनी गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्राला चला किला पुरवाई के कारण उसके भाई श्याम लाल का परिवार बेसहारा हो गया है। क्योंकि घर का कमाने वाला एकमात्र श्यामलाल ही था। पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
टोल नाके पर वाहनों के बिना रुके कटेगा टोल टैक्स, गलती होने पर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, देखें वीडियो,