Hisar News Today: SP Deepak Saharan heard 15 problems related to police
त्वरित समाधान सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता : एसडीएम जयवीर यादव
हरियाणा न्यूज हिसार : समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने पुलिस से संबंधित समस्याएं सुनकर मौके पर पुलिस अधिकारियों को उनके नियमानुसार तुरंत निदान के आदेश दिए। समाधान शिविर में पुलिस से संबंधित पारिवारिक झगड़े, जमीनी झगड़े, धोखाधड़ी के 15 मामले आए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने मौके पर ही शिकायतों का आकलन कर संबधित पर्यवेक्षण अधिकारी और थाना प्रबंधक को नियमानुसार तुरंत ही उनके निदान के आदेश दिए।
![]() |
| समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण एवं एसडीएम जयवीर यादव। |
एसडीएम जयवीर यादव ने समाधान शिविर में कहा कि सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करें। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें परिवार पहचान पत्र से संबंधित मिल रही हैं। नागरिकों को इस बारे तुरंत कंप्यूटर पर पूरा रिकॉर्ड दिखाकर संतुष्ट किया जा रहा है तथा जिस समस्या तुरंत समाधान हो सकता है उनका मौके पर ही समाधान भी किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ ऐसी शिकायतें हैं, जिनका समाधान मुख्यालय स्तर पर होना है। इस संबंध में भी रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाई जा रही है।
शिविर में इन शिकायतों को हुआ समाधान :
समाधान शिविर में गांव ढाणी देपल निवासी आरएस खटाणा ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव में सिर्फ दो बूथ हैं और नागरिकों की संख्या ज्यादा होने से वोटिंग प्रतिशत कम होने के साथ-साथ बूथ पर भीड़ होने की वजह से मतदाता वोट डालने से कतराता है। इस पर एसडीएम जयवीर यादव ने चुनाव तहसीलदार को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावे। गांव तलवंडी बादशाहपुर निवासी बजरंग ने इंतकाल दर्ज करवाने बारे शिकायत दी। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। नाड़ा से आए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग को पक्का करवाने बारे शिकायत दी। इस पर एसडीएम ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जावे। गांव सलेमगढ निवासी महेंद्र सिंह ने पत्नी का नाम जन्म प्रमाण पत्र में ठीक करवाने बारे शिकायत दी। इस पर एसडीएम जयवीर यादव ने सिविल सर्जन को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गांव मलापुर सरपंच सितेंद्र कुमार ने वाटर वर्क्स के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की शिकायत दी। इस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जावे। गांव आर्य नगर निवासी सीमा ने राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत मिलने वाले लंबित आर्थिक लाभ को दिलवाने की शिकायत दी। एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सहायता राशि जल्द से जल्द मुहैया करवाई जावे। गांव हसनगढ निवासी प्रार्थी ने कहा कि वो हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैबीपुर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल की मुख्याध्यापिका द्वारा उन्हें बार-बार प्रताडि़त किया जा रहा है, जिनमें बिना वजह के डांटना, ड्यूटी उपरांत भी ड्यूटी लेना तथा शिकायत पुस्तिका में बार-बार शिकायत दर्ज करना आदि शामिल हैं।
खास खबर भी पढ़ें :-
हिसार बंद का असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन,
Narnaund News: किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन, अधिकारियों को चेताया,
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे अब इन जातियों के लोग, पीएम आवास योजना के लिए कौन कौन होंगे पात्र,
Read More News Todayon Google News ,

