Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News : विनोद लाडवा हत्याकांड का आरोपी जितेंद्र भगाना पुलिस रिमांड पर, महिला को भगा ले जाने की रंजिश में छोटे भाई की हत्या

FB IMG 1670638116318

Hisar Vinod ladwa murder case aaropi Jitender girftar

Hisar News : हिसार जिले के गांव लाडवा में बड़े भाई द्वारा गांव की ही विवाहिता को लेकर भाग जाने के बाद छोटे भाई की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित भगाना निवासी जितेंद्र को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

लाडवा निवासी राजबाला ने Hisar police को दिए बयान में बताया था कि मेरा छोटा बेटा विनोद अविवाहित था। उसने गांव के बस अड्डे पर मोबाइल की दुकान की हुई थी। मैं 14 अगस्त की रात को करीब 12 बजे खाना खाने के बाद पोते के साथ अंदर वाले कमरे में सो गई। मेरा बेटा विनोद आंगन में चारपाई पर सो रहा था।

 

 

रात करीब पौने दो बजे बेटे की आवाज सुनाई दी। जब मैंने बाहर जाकर देखा तो विनोद के सिर पर तेज धारदार हथियार से हमले किए हुए थे। फिर मैं पड़ोसियों को बुलाकर लाई। हम घायल विनोद को Hisar के एक अस्पताल में लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को विनोद की मौत हो गई।

 

 

राजबाला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका बड़ा बेटा सुभाष करीब डेढ़ महीने पहले गांव के एक व्यक्ति की पत्नी को साथ ले गया था। उसके बाद से उस व्यक्ति का बेटा रंजिश रखे हुए था। युवक ने उसी रंजिश को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर विनोद की हत्या की है। Sadar police station Hisar में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

 

 

इस मामले में Hisar सदर थाना पुलिस ने गांव लाडवा के विनोद जांगड़ा की हत्या करने के मामले में भगाना निवासी आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version