Illegal liquor production racket busted in Jind
Jind News : जींद में अवैध शराब निकालने एवं तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी दनौदा की टीम ने खेतों में चल रही कच्ची शराब की गैरकानूनी भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 200 लीटर लाहन सहित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल कि है ।
दनोदा चौकी ईचांर्ज स.उप.नि. सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलांए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.11.2025 को पुलिस चौकी दनौदा कि पुलिस टीम सरकारी गाड़ी सहित अपराध पड़ताल हेतु दनौदा बाईपास गश्त पर थे । इसी दौरान मुखबर खास ने विश्वसनीय सूचना दी कि शमशेर वासी दनौदा खेत में प्लास्टिक टंकी में लाहण तैयार कर कच्ची शराब निकालने की तैयारी में है ।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। पुलिस टीम बताई गई लोकेशन पर पहुँची जहां एक व्यक्ति प्लास्टिक टंकी में डंडा डालकर मिश्रण को हिला रहा था । पुलिस टीम ने उसे तुरंत काबू किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमशेर वासी दनौदा बताया। प्लास्टिक टंकी में भरे मिश्रण की नियमानुसार जांच करने पर गुड़-लाहण का मिश्रण पाया गया। जिसकी नियमानुसार माप-तोल करने पर कुल 200 लीटर लाहण बरामद किया गया। जिसे नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में धारा 61-4-20 Excise Act के तहत मामला दर्ज रजि. करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
जींद पुलिस का संदेश
जिला जींद पुलिस अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। ऐसे किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपका सहयोग समाज को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण है।
हरियाणा में कांग्रेस विधायक विवादों में, सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी, जाने वजह,
आंखों का फ्री मेडिकल जांच कैंप,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












