Jhajjar Accident News Today : Two killed after tractor overturns due to loss of balance near Deeghal Toll
ट्राली में मिट्टी भरवा कर वापस गांव बहराणा आ रहे थे ट्रैक्टर सवार
![]() |
| सड़क हादसे में मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती डीघल चौकी पुलिस। |
हरियाणा न्यूज झज्जर : डीघल टोल के पास मिट्टी से भरी ट्राली लेकर जा रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव बहराणा निवासी अमित और सुरेश ट्रैक्टर ट्राली लेकर पास के गांव बालंद से मिट्टी लाने के लिए गए थे। जब दोनों गांव बालंद से ट्राली में मिट्टी भरवा कर वापस अपने गांव बहराणा आ रहे थे कि डीघल टोल के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के कारण दोनों उसे नीचे गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक अमित के भाई अशोक के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
अशोक ने बताया कि सुरेश अविवाहित था जबकि अमित शादीशुदा था और उसके दो बेटे हैं दोनों ही खेती बाड़ी का कार्य करते थे और घर पर जरूरत के लिए मिट्टी लाने के लिए गांव बालंद गए थे कि रास्ते में हादसा हो गया और उन दोनों की मौत हो गई। मृतक सुरेश साल का तो अमित की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
महम चौबीसी के गांव से विवाहिता जेवरात लेकर फरार
हांसी में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव
HSSC Group D Result 2024 PDF download
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर
हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा भाजपा जजपा सरकार को उखाड़ने का काम करेगी
हिसार में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोर गैंग, 23 मोटरसाइकिल बरामद
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















