पुलिस जांच में Beri Sister Murder केस में खुलासा
Jhajjar News : झज्जर जिले के बेरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई। युवती की हत्या का आरोप उसी के भाई विवेक (Beri Sister Murder ) पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसे लगातार पूछताछ करके जा रही है। युवती की हत्या की वारदात का खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ।
लड़ाई झगडे की सूचना पर पहुंची पुलिस को घर में मिला युवती का शव
झज्जर जिले के बेरी थाना पुलिस को रविवार 29 जून को सूचना मिलेगी बेरी के बैठान पाना में लड़ाई झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बैठान पाना पहुंची तो वहां पर एकदम से शांति पथरी हुई थी। जब पुलिस पूछताछ करते हुए एक घर में पहुंची तो वहां पर एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर पड़ी हुई थी। जब पुलिस ने युवती की जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। ( Beri Sister Murder News )
युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती की हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के भाई को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी बहन की हत्या करने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि बहन की हत्या की वजह का पता किया जा सके और उसकी हत्या की वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद करने हैं। ( Jhajjar News Today in Hindi )
युवती काफी सालों से झज्जर जिले के एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी और उनकी दोस्ती काफी गहरी हो चुकी थी। रविवार को जब ड्यूटी फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत कर रही थी तो इस बात का पता है उसकी मां को लग गया। मां ने पहले बेटी को युवक से फोन पर बातचीत करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद इस बात का पता भाई विवेक को चल गया।
जब विवेक ने अपनी बहन को समझने का प्रयास किया तब भी वह नहीं मानी तो विवेक का खून खोल उठा और उसने अपनी ही बहन की गला घोट कर हत्या करती है। अपनी गर्लफ्रेंड की मौत की सूचना मिलते हैं युवक अपनी मां को लेकर युवती के घर बैठान पाना बेरी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने मां बेटे के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। लड़ाई झगड़े की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए मां बेटे को उनके चुंगल से आजाद करवाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद Beri Sister Murder में पुलिस जांच में आया सामने
इस संबंध में झज्जर पुलिस के एएसपी अनिल कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी लेकिन बैठान पाना के घर में युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की हत्या उसी के भाई विवेक ने की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ( Jhajjar Sister Murder News Update )
Jhajjar Beri Sister Murder News Update