Jhajjar News Today: Bahadurgarh firing news
Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर में शराब पार्टी के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। इस पार्टी में शामिल नारनौंद क्षेत्र के युवक ने गोलियां चला दी। गोली लगने से दो युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
सरपंच प्रतिनिधि के कार्यालय में फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव भापड़ौदा में शराब पी रहे युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दो युवकों पर अपनी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली दोनों युवकों के पांव में लगी जिससे वह घायल हो गए और उन्हें उपचार के अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सतेंद्र और सागर के रूप में हुई।
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक जिले के रहने वाले सतेंद्र ने बताया कि उसकी जान पहचान गांव भापड़ौदा के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद के साथ है। शुक्रवार को वह किसी काम से अपने दोस्त सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद से मिलने के लिए उसके कार्यालय पर गया था। वहां पर पहले से ही दलजीत उर्फ कालू, मासूम, सागर, गौरव और गनमैंन संदीप बैठे हुए थे। सभी वहां पर बैठकर शराब पी रहे थे।
सतेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि शराब पीने के दौरान दलजीत उर्फ कालू और गनमैंन संदीप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा गया कि उसने और वहां पर मौजूद अन्य युवकों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग-अलग किया और कमरे में बंद कर दिया। संदीप कमरे में बंद होने के बाद लगातार गालियां दे रहा था।
जब वहऔर सागर कमरे के बाहर खड़े थे तो संदीप ने अपने रिवाल्वर से तीन गोलियां चला दी जिससे उसके और सागर के पांव में गोली लग गई। पांव में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

सरपंच प्रतिनिधि के कार्यालय में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गई। पुलिस ने गोली लगने से घायल रोहतक के रहने वाले सतेंद्र की शिकायत पर हांसी जिले के गांव डाटा निवासी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली की तीन खोल बरामद की। वहीं आरोपित संदीप के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।