Person sitting on Jugaad motorcycle died after being hit by combine in Uchana
Jind Accident News : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा काब्रच्छा रोड़ पर MDN School Alipur JInd के पास कंबाइन की साइड लगने से मोटरसाइकिल पर जुगाड़ की रिक्शा में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
उचाना थाना पुलिस को दिए ब्यान में गांव करसिंधू निवासी सतीन्द्र ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी का काम करता है। 19 अप्रैल को वो अपने जानकारों के साथ बॉक्सर मोटरसाईकिल पर बनवाई गई लोडिंग रिक्शा में सवार होकर काब्रच्छा अनाज मंडी में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे कि जब वो अलीपुरा काब्रच्छा रोड़ पर एमडीएन स्कूल से करीब 100 मीटर आगे पहुंचे तो सडक़ पर कंबाइन जा रही थी और वो उसे क्रास करने लगे तो कंबाइन चालक ने लापरवाही से कंबाइन को एक दम से मोड़ दिया।
सतीन्द्र ने बताया कि कंबाइन की साइड लगने से उनकी लोडिंग रिक्शा पलट गई और उसमें सवार वो सभी तो सडक़ के दूसरी तरफ जा गिरे। परंतु उसका चाचा रामनिवास कंबाइन के नीचे सडक़ पर गिर गया और कंबाइन का पहिया उसके पेट के ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वो तुरंत ही अपने चाचा को लेकर जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर सतीन्द्र की शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। जबकि इस हादसे में घायलों की मरहम पट्टी कर डॉक्टर ने छुट्टी दे दी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.