Jind Bibipur liquor contractor shot case
Jind News: जींद जिले के गांव बीबीपुर में शराब ठेकेदार सुरेंद्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नामजद करके पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गांव घिमाना निवासी सुरेंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसने गांव झांझ खुर्द, झांझ कलां, बड़ौदी के शराब ठेके सांझेदारी में लिया हुआ है। एक साल से गांव बीबीपुर निवासी साहिल के साथ उनकी शराब के ठेके लेने को लेकर तनातनी चली हुई थी। आठ जून को वह व उसका दोस्त गांव बीबीपुर निवासी सुमेश उर्फ काला शराब ठेकों से नकदी लेने के लिए गए हुए थे। जब करखेड़ी ठेके पर पहुंचे तो वहां उनका हिस्सेदार नरेंद्र उर्फ बच्ची व गांव बीबीपुर निवासी साहिल ठेके के पास गाड़ी में अन्य दो-तीन व्यक्तियों के साथ शराब पी रहे थे। वे वापस गांव बीबीपुर के लिए चल पड़े।
जींद हवेली के पास सुमेश के फोन पर आरोपित साहिल के वाट्सएप पर काल आई। उसने सुमेश को गाली देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपित साहिल व उसके साथियों ने सुमेश के मकान पर पहुंचकर हवाई फायर किया। कुछ देर बाद वे दोनों गांव बीबीपुर पहुंच गए। वहां साहिल व उसके साथियों ने सुमेश के मकान के आगे उन दोनों पर गोलियां चला दी। इसी दौरान गोली उसके जांघ व दूसरी पैर में लगी। इसके बाद आरोपित साहिल अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
















