Jind bibipur Sharab theka firing case update
जींद जिले के बीबीपुर गांव में शराब ठेके पर फायरिंग ( Sharab theka firing ) करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव घिमाना निवासी सुरेंद्र को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस जांच के दौरान इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Jind News Today )
मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव बीबीपुर शराब ठेके पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। शराब ठेके पर चली गोली लगने से घिमाणा निवासी सुरेंद्र पुत्र रघबीर घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र की शिकायत पर जिन सदर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सीआरएसयू चौंकी पुलिस ने जांच शुरू करदी थी।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि बीबीपुर शराब ठेकेदारी में साझेदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल आ रहा है और इसी विवाद के चलते ही शराब ठेके पर फायरिंग करके सुरेंद्र को गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित गांव घिमाना निवासी साझेदारी सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद सुरेंद्र लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था।
हरियाणा पुलिस के ओपी सिंह द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत सीआरएसयू पुलिस चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीबीपुर शराब ठेके पर गोलीबारी करने के मामले में गांव घिमाना निवासी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में सुमेश उर्फ काला, शिवम्, अमन, रौनक और विशाल को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपित सुरेंद्र को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार और गाड़ी बरामद करने सहित अन्य पुख्ता सबूत हासिल किए जाएंगे।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जींद जिले के गांव घिमाना के रहने वाले दोनों ही सुरेंद्र आपस में शराब ठेके पर साझेदार थे और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इन दोनों साझेदारों में से एक सुरेंद्र गांव बीबीपुर का शराब ठेका लिया हुआ है और दूसरे सुरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 जून 2025 को उसे समय गोलीबारी कर दी जब शराब ठेके पर उसका पुराना साझेदारी सुरेंद्र बैठा हुआ था जिसमें उसे गोली लग गई थी। ( Jind firing case update )
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












