jind CIA police arrest Bike Chor
Jind CIA Police ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए शातिर बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित चोर के कब्जे से कुल 8 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ( Jind News Today )
सीआईए स्टॉफ जींद के ईचांर्ज ने जानकारी देते हुए बताय कि दिनांक 19.12.2024 को शिकायतकर्ता सोनू वासी जींद ने थाना सिविल लाइन में एक शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल गांव पिण्डारा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई । जिसकी शिकायत पर थाना सिविल लाइन में धारा 303(2) BNS के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई थी।
पीएसआई आनंद कुमार (Jind CIA Police) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रदीप वासी गांव जिला जींद को काबू किया। आरोपी प्रदीप के कब्जे से शिकायतकर्ता सोनू की चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Jind CIA Police द्वारा गहन पूछताछ के दौरान आरोपी से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी कि गई 7 अन्य मोटरसाईकिलें बरामद की गईं । बरामद की गई मोटरसाइकिलों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत जिला जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह ने कहा कि —
“जींद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। चोरी, नशा, साइबर फ्रॉड या किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सतर्क है।”
जींद में सरपंच के घर बड़ी वारदात, पुलिस जांच में जुटी,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















