Jind CIA police large quantity of charas/sulfa in Julana News
Julana News : जींद CIA police ने जुलाना क्षेत्र में रेड कर गांव करेला जमोला से एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में चरस/सुल्फा सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस नशा तस्कर से पूछताछ करने में लगी हुई है और उसके नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा है।
करेला-झमौला गांव से भारी मात्रा में चरस/सुल्फा बरामद
जींद सीआईए पुलिस की टीम एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में जुलाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब सीआईएफ पुलिस की टीम राजगढ़ गांव के पास पहुंची तो एक मुखबिर ने सूचना दी की करेला गांव में एक व्यक्ति भारी मात्रा में चरस/सुल्फा बेचने के लिए बाहर जाने की फिराक में है और वह गांव के स्कूल के पास वाहन का इंतजार कर रहा है।
जुलाना नशा कारोबारी से 1 किलो 15 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस ने शक के आधार पर करेला-झमौला गांव के स्कूल के पास से एक व्यक्ति को काबू कर लिया। पुलिस ने काबू किए गए व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नशा कारोबारी के कब्जे से भारी मात्रा में चरस/सुल्फा बरामद हुआ। कांटे पर वजन करने पर बरामद चरस /सुल्फा वजन 1 किलो 15 ग्राम पाया गया। पुलिस ने बरामद चरस/सुल्फा को अपने कब्जे में लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
नशा कारोबार से जुड़े नेटवर्क
सीआईए पुलिस टीम आरोपी को लेकर जुलाना थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ यहां पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर की पहचान जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव करेला निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह इतनी भारी मात्रामें चरस/सुल्फा कहां से खरीद कर लाया था और इसे किन-किन लोगों को सप्लाई करने वाला था। पुलिस इस नशा तस्कर से जुड़े पूरे नेटवर्क की जड़ तक जाने के प्रयास कर रही है।
इस संबंध में सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने करेला झमौला गांव के स्कूल के पास से एक व्यक्ति को 1 किलो 15 ग्राम चरस सुल्फा सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इससे जुड़े नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
बुढ़ापा पेंशन काटने को लेकर इनेलो हुई हमलावर, कांग्रेस ने साधी चुप्पी,
जींद चांदी लूट मामले में पर्दाफाश, 9 किलो 900 चांदी बरामद, दो गिरफ्तार,
रोहतक में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो हथियार सप्लायर काबू, बदमाशों को सप्लाई करने थे हथियार,