Jind CIA Police Raid in pillu Khera Mandi News
Haryana News Today: Jind CIA ने पिल्लू खेड़ा मंडी में छापेमारी कर एक युवक को काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है और उसके खिलाफ पिल्लू खेड़ा मंडी थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
कालवा गांव से अवैध पिस्तौल बरामद
मामले की जानकारी देते हुए Jind CIA इंचार्ज पी एसआई मनीष कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम पी.उप.नि. आनन्द के नेतृत्व गश्त व अपराध रोकथाम के लिए बस स्टैंड कालवा पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक युवक आसमानी रंग की लोवर, नीले पीले रंग का अपर पहने हुए हैं जो कालवा से धडौली मोड़ पर कहीं जाने के लिए खड़ा है अगर फौरी रेड की जावे तो असला सहित काबू आ सकता है।
32 बोर पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
सूचना को गंभीरता से लेते हुए उनकी टीम ने त्वरित रेड की । मौके पर मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू किया और उसकी तलाशी लेने पर उसकी लोअर की दाहिनी जेब से एक पिस्टल देसी .32 बोर बरामद हुआ तथा उसमें लगी मैगज़ीन बरामद हुई। जब उसको खोलकर चैक किया तो दो राउंड जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुए। आरोपी हथियार संबधी कोई लाइसेंस/वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
अवैध पिस्तौल सहित मोनू कालवा गिरफ्तार
बरामद पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया आरोपी के खिलाफ थाना पिल्लू खेड़ा में धारा 25(1-B), 54 व 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा अवैध पिस्तौल और कारतूस सहित पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव कालवा निवासी मोनू के रूप में हुई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है ।