Jind Khunga village woman swallowed poison
Jind Latest News : जींद जिले के गांव खुंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से एक महिला की हालत बिगड़ गई। महिला को इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर PGI Rohtak रैफर कर दिया, लेकिन परिवार के लोग उसे जींद के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं। इस बारे में महिला के मायके वालों ने जींद पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके एक शिकायत भी दी। Jind SP ने परिवार के लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Jind News Today : खुंगा गांव में महिला ने निगला जहर, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

महिला के भाई अजय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन सोनिया की शादी करीब 5 साल पहले जींद जिले के गांव खुंगा निवासी विनोद के साथ हुई थी। शादी के बाद से सोनिया को उसकी सास और देवर, देवरानी दहेज के लिए तंग करते थे। करीब 2 महीने पहले विनोद विदेश चला गया और सुबह के समय सोनिया को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी सास और देवर, देवरानी ने मिलकर जहर दे दिया।
सोनिया को पड़ोस के लोग इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां से उसे PGI Rohtak रैफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर इलाज किया जा रहा है। महिला के भाई ने बताया कि सोनिया ने ही अपनी चाची को फोन पर इस बारे में जानकारी दी थी। उसका आरोप है कि सोनिया का देवर Haryana police constable के पद पर कार्यरत है और अक्सर वह कहता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने महिला के परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.