Jind जिले के सफा खेड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मर्डर
Jind News : जींद जिले के नरवाना में एक युवक को गाड़ी से उतर कर लाठी डंडों और तेजधार हथियारों से हमला करके हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम पुराने रंजिश को लेकर दिया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवरकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Jind Narwana Safa Kheri Raju murder News
मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि उसका भाई राजू गाड़ी बुकिंग का कार्य करता था। वो किसी कार्य से चंडीगढ़ गया हुआ था और सोमवार को है देर शाम को चंडीगढ़ से आया था। उसके पास घसो खुर्द से फोन आया कि रात को 8 बजे जींद जिले के गांव सफाखेड़ी के खेतों में खाने पीने की पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। दिनेश ने बताया कि जब उसका भाई राजू मिराज की गाड़ी में अपने तीन दोस्तों के साथ सवार होकर सफा खेड़ी के खेतों से नरवाना वापस आ रहा था कि राजबाहा के पास खेत के रास्ते पर एक काले रंग की गाड़ी खड़ी हुई थी।
गाड़ी से उतारकर किया हमला
दिनेश ने बताया कि जब उन्होंने गाड़ी क्रॉस करने का प्रयास किया तो काली गाड़ी से गांव सफा खेड़ी निवासी छोटू व मंदीप सहित करीब आधा दर्जन युवक अपने हाथों में लाठी डंडे और तेजधार हथियार लेकर मिराज की गाड़ी के पास पहुंचे और गाड़ी में से उसके भाई राजू को उतार कर उसे पर हमला कर दिया। दिनेश ने बताया कि जब आरोपित उसके भाई पर हमला कर रहे थे तो छोटू बार-बार एक ही बात बोल रहा था कि उसके पिता को गाली गलौज करने की बात कर रहा था।
उनके द्वारा किए गए हमले में उसका भाई राजू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि सफा खेड़ी के पास हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर सफा खेड़ी निवासी छोटू, मंदीप सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव का नरवाना के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।