,

Jind News: नरवाना में बुजुर्ग महिला की हत्या करने के मामले में खुलासा, परिजन गए थे बेटे की बारात में

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News: Disclosure in the case of murder of an elderly woman in Narwana,

Jind News : नरवाना शहर में राधेश्याम गौशाला के नजदीक गत दिवस गला घोंट कर की गई बुजुर्ग महिला राजकुमारी की हत्या के मामले में हुआ कि घर में लूटपाट करने के इरादे से आए अज्ञात बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतका के पति ऋषिपाल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि हत्यारोपी व्यक्ति घर से सोने चांदी के जेवरात व 18 हजार रुपए की नकदी भी चुरा कर ले गए हैं। मृतका के पति ऋषिपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 2 लड़के व 2 लड़कियां हैं जिनमें से उसके बड़े लड़के सचिन की 10 साल पहले मौत हो चुकी है व दोनों लड़कियां शादीशुदा हैं। उसकी पत्नी राजकुमारी घरेलु महिला थी।

शिकायत में बताया गया कि उसके छोटे लड़के सागर की 5 मई को शादी होनी निश्चित हुई थी और पुत्रवधु के लिए बारात लेकर गांव तेरा जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश के लिए 5 मई की सुबह अपने घर से निकले थे तथा उसकी पत्नी राजकुमारी मकान पर अकेली घर की सुरक्षा के लिए रह गई थी।

शिकायत में बताया गया कि उसकी लड़की अपना मोबाइल फोन बातचीत करने के लिए अपनी मां को देकर गई थी व 5 मई को सुबह करीब 10.30 बजे उसकी लड़की ने अपने पति के फोन से अपनी माता के साथ बातचीत की थी, उसके बाद उसकी पत्नी के साथ मोबाइल पर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने 2 बार राजकुमारी से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हुई।

6 मई को उसके भतीजे ने फोन कर बताया कि उनके मकान के अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है जिस पर उसने कहा कि अपनी चाची बारे किसी भी तरह पता करो, फिर करीब 5-7 मिनट के बाद उसके भतीजे का दोबारा से फोन आया कि उसकी चाची राजकुमारी मकान के दुकान के साथ लगते कमरे के फर्श पर मरी हुई पड़ी है जिस पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसी समय अपने परिवार को साथ लेकर ट्रेन से नरवाना के लिए चल पड़े।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि जब बुधवार सुबह अपने घर वापस पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी राजकुमारी कमरे के फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है तथा जिसके सिर के पास से खून निकला हुआ है तथा गले में सफेद गमछा बंधा हुआ है व उसकी पत्नी के दोनों कानों के कुंडल निकले हुए हैं तथा घर का सामान बिखरा हुआ है जिस पर उसने घर में रखे हुए सामान को संभाला तो दूसरे कमरे में रखी हुई अलमारी खुली हुई थी जिसमें से उसकी छोटी बेटी के करीब डेढ़ तोले सोने के जेवरात जिनमें माथे का टीका, नाक की नथ व एक अंगूठी शामिल थी, गायब मिले।

इसके अलावा 1 जोड़ी चांदी की पाजेब व 18000 रुपए की नकदी भी गायब मिली। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान में लूट के इरादे से दाखिल होकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ली और उसकी पत्नी की गला घोंटकर व चोट मार कर हत्या कर दी। सिटी पुलिस ने मृतक राजकुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज खानपुर रैफर कर दिया। सिटी पुलिस ने मृतका के पति ऋषिपाल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।

हिसार में जहरीला पदार्थ के सेवन से दो की मौत,

अतिक्रमण के जकड़ में बहादुरगढ़ शहर,

बरवाला गैस लीकेज से एक कीमत दूसरा गंभीर,


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading