Jind News Hindi : प्रियंका गांधी जुलाना में करेंगी रैली, प्रियंका गांधी विनेश फोगाट के समर्थन में करेंगी रैली

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News Hindi : Priyanka Gandhi will hold a rally in Julana, Priyanka Gandhi will hold a rally in support of Vinesh Phogat

Haryana News Today: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार एवं ओलंपियन विनेश फोगाट के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने के लिए जुलाना की अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगी। जुलाना में रैली की तैयारी को लेकर जोरो से तैयारी का कार्य किया जा रहा है। वही जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने की अपील कर रही हैं।

fb img 17277721001618248093392343879666

जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फौगाट ने कहा कि भाजपा की पूंजीपतियों के हकों के लिए बनाई जा रही जनविरोधी नीतियों से तंग आकर प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में आ चुके हैं और आने वाली 8 तारीख को भाजपा की सरकार हरियाणा से जाने वाली है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उनके चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी बुधवार को जुलाना की अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगी। रैली की तैयारियों को लेकर जोरो से कार्य चल रहा है और प्रियंका गांधी बुधवार दोपहर 12:15 बजे रेल स्थल पर पहुंचकर भाजपा की जन्म विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेंगी।

fb img 17277721284564390674116453525556

कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों के बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकारी स्कूलों में ऐसा माहौल बन जाएगा की गरीब के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा लागू किया गया पोर्टल सिस्टम बंद किया जाएगा। भाजपा के पोर्टल सिस्टम से प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है क्योंकि परिवार का एक दो सदस्य तो कागज पूरे करने में ही लगा रहता है और मरते दम तक उनके कागजात पूरे नहीं हो पाते।

fb img 17277720719091937271497348842384

उन्होंने कहा कि भाजपा के पोर्टल सिस्टम से प्रदेश की जनता पर दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ तो परिवार के सदस्य ऑनलाइन करवाने के चक्कर में दिनभर काम धंधा छोड़ कर दुकानों पर बैठे रहते हैं और दूसरी तरफ ऑनलाइन करने वाले दुकान संचालक अधिकारियों से मिली भगत करके उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर जरुरतमंद लोगों को केवल अपनी पंचायत में ही साधारण आवेदन देना होगा और उसे उस योजना का लाभ दिया जाएगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://grookilteepsou.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading