Jind News : Julana Nasha karobari arrest NDPS Act Case
Jind News : जींद जिले के जुलाना में एबीटी टीम ने छापेमारी करते हुए एक नशा कारोबारी को काबू करने में सफलता हासिल की है। नशा करो भरी चरस सुल्फा बेचने के लिए पास के गांव में जा रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से 466 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुई है। आरोपित नशा कारोबार के खिलाफ जुलाना थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बुढ़ा खेड़ा लाठर गौशाला के पास से नशा तस्कर गिरफ्तार
जींद पुलिस की एबीटी टीम जुलाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक नशा कारोबारी अकालगढ़ से बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव की तरफ नशा बेचने के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और एएसआई रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने सब के आधार पर बुढ़ा खेड़ा लाठर गौशाला के पास से एक व्यक्ति को काबू कर लिया।
466 ग्राम चरस/सुल्फा सहित नशा कारोबारी गिरफ्तार
जींस डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में काबू किए गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 466 ग्राम/चरस सुल्फा बरामद हुआ। पुलिस ने व्यक्ति के पास से बरामद चरस/सुल्फा को अपने कब्जे में लिया और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अकालगढ़ निवासी राजबीर बताया।
जुलाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज ्
पुलिस पूछताछ में नशा कारोबारी नें बताया कि वह यह नशा बुढ़ा खेड़ा लाठर में बेचने के लिए जा रहा था। क्योंकि उस गांव में चरस/सुल्फा की काफी डिमांड रहती है और इससे अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन जब तक वह अपने मन सुबह में कामयाब होता है तब तक पुलिस उसे काबू कर चुकी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशा कारोबार के खिलाफ जुलाना थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नशा कारोबार से जुड़े नेटवर्क
जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि नशा करो भाई से पूछताछ की जा रही है और उससे नशा कारोबार से जुड़े नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है ताकि उन्हें भी पकड़ कर पुलिस सलाखों के पीछे भेज सके। वहीं डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और जुलाना क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस सहित व्यक्ति को काबू कर लिया है।