Jind News: Minor girl missing from village of Pillu Khera Mandi area
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग लड़की रात के समय अपने ही घर से लापता हो गई। चार दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजन पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके नाबालिग किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में कलावती गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी 16 वर्षीय बेटी दसवीं कक्षा पास किए हुए हैं। वो 14 मई की रात को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जब सुबह उनकी आंख खुली तो उसकी बेटी घर पर नहीं मिली। उन्होंने अपनी बेटी की तलाश गांव में की परंतु वह नहीं मिली।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पिछले चार दिनों से वो और उसके परिजन उसकी बेटी की तलाश में लगे हुए थे। लेकिन उसके बेटे का ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी अन्य संभावित ठिकाने से कोई शराब लगा। आखिरकार वह थक हारकर अपनी बेटी की तलाश करवाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर उसकी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।