Jind News pawan Singhana murder case update
Jind News : जींद जिले के पवन की मौत बाइक के सामने कुत्ता आने से गिरने से लगी चोटों के कारण नहीं, बल्कि उसके सगे भाइयों द्वारा पीट-पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पवन की मौत के 23 दिन बाद उसके ही भाई सतवीर व राजेश के खिलाफ सदर थाना सफीदों में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ( Safidon Murder News )
इस मामले में सिंघाना निवासी पवन की पत्नी शुक्रमा ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पति पवन 10 अक्तूबर को अपने गांव में शाम को लगभग 7 बजे हेयर ड्रैसर की दुकान पर गया हुआ था। उसके बाद वहां उसका देवर सतबीर पहुंच गया।
पवन घर पहुंचा तो सतबीर व राजेश ने उसके पति के साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। जिससे पवन को काफी चोटें आईं। फिर आस पास के लोगों ने उसे छुड़वाया और महिला की सास ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में हालत बिगड़ने पर उसे रोहतक पी.जी.आई. ले जाया गया। जहां 26 अक्तूबर को हालत गम्भीर होने पर उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली थी और उसके बाद उसने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि महिला 2 अगस्त को अपने मायके गई थी।
उसके बाद जब 15 अक्तूबर को वह पीजी.आई रोहतक पहुंची तो उसके पति ने उसे बताया कि उसके साथ राजेश व सतबीर ने मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने जब 27 अक्तूबर को रुक्के में लिखे फोन पर संपर्क किया तो उसे पता चला कि पवन की मौत उसकी बाइक के सामने कुत्ता आने से गिरने से लगी चोटों के कारण हुई है।
इस मामले में सफीदों सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति की मौत के लिए जिम्मेदार महिला के 2 देवरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












