Jind News : Safidon Singh Pura Gaon animal Chori
Jind News: जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव सिंहपुरा से अज्ञात चोर रात को ताला तोड़कर पांच पशुओं को चोरी करके फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब पशुपालक दूध निकालने के लिए पशु बारे में पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
Safidon News Today : सिंहपुरा गांव से पशु चोरी

मिली जानकारी के मुताबिक सफीदों क्षेत्र के गांव सिंहपुरा का रहने वाले रिटायर्ड फौजी के परिवार से सोनू अपने पशुओं का दूध निकालने के लिए जब अपने पशु बारे में पहुंचा था। पशु बाड़े के गेट पर लगा ताला खोलने के लिए जैसे ही सोनू ने अपना हाथ बढ़ाया तो वहां पर प्लास्टिक की थैली लटकी हुई थी। जब सोनू ने प्लास्टिक की थैली हटाकर देखा तो उसके पांव के नीचे से जमीन ही खिसक गई। क्योंकि गेट पर लगा ताला कुंडे सहित गायब था।

सोनू ने बताया कि जब उसने अंदर जाकर देखा तो अंदर का ताला भी टूटा हुआ था और सर्दी से बचने के लिए अंदर बंधे पशु गायब थे। उसने तुरंत ही इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गांव के काफी ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद सफीदों पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई। सोनू ने बताया कि एक भैंस ने करीब 10 दिन पहले ही बच्चों को जन्म दिया था और अज्ञात चोर उसके पशु बड़े से तीन बड़ी भैंसों सहित कुल 5 पशुओं को चोरी करके ले गए हैं।

रिटायर्ड फौजी ने बताया कि उनके यहां पिछले वर्ष भी पशुओं की चोरी हुई थी। उन्होंने उस समय भी मामले की शिकायत पुलिस में की गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी आज तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई। अब एक साथ पांच पशुओं की चोरी होने से उन्हें करीब 8 से 10 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है और परिवार काफी दुखी है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की वारदात की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पशुपालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

