Jind News : यौन शोषण के झूठे केस में फंसाने व मकान पर कब्जे की दी धमकी, जेल से फोन करके दी धमकी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News: Threatened to implicate in false case of sexual abuse and take over the house – Jind News, Jind News in Hindi

जेल से फोन करके धमकी देने का आरोप, दम्पति सहित 4 पर केस

Haryana News Today : जींद जिले की पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी एक व्यापारी को झूठे यौन शोषण केस में फंसाने तथा फिरौती न देने पर उसके मकान पर कब्जा करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक महिला, जेल में बंद एक आरोपी सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी साहिल मंगला ने बताया कि उसके पिता रोशन लाल मंगला को वर्ष 2017 से अधरंग है। वह पिछले कई साल से बैड पर ही लेटे रहते हैं। पहले उनका आढ़त का काम था लेकिन पिता ने अधरंग के बाद काम छोड़ दिया। गांव अमरावली खेड़ा निवासी संजय एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जो कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर आकर उससे तथा उसके परिवारजनों से फिरौती मांगने लगा।

उस समय दुकान पर मौजूद

स्टाफ के लोगों ने उसे वहां से भगा दिया लेकिन कुछ दिन बाद संजय ने पिल्लूखेड़ा निवासी दशरथ तथा उसकी पत्नी मीनू उर्फ मीना से उन्हें मोबाइल पर धमकी दिलवाई। आरोपी उन्हें झूठे यौन शोषण केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हाल ही में वे उनके पैतृक जो पुरानी धर्मशाला और अनाज मंडी के पीछे स्थित, उसमें साफ-सफाई कर रहे थे। तभी वहां एक महिला आई और जबरदस्ती घर में प्रवेश करने लगी। तब वहां मौजूद लोगों ने महिला को घर में घुसने से रोक दिया। महिला उन्हें झूठे यौन शोषण केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इसके बाद वह महिला वहां से चली गई। यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हुई है।

इसके बाद आरोपी संजय ने 2 सितम्बर को उनके चालक व केयरटेकर शमशेर के पास दशरथ नाम के व्यक्ति से जेल से धमकी भरी काल करवाई। ड्राइवर शमशेर के पास काल करने वाले व्यक्ति दशरथ ने कहा कि उसने पहले भी पिल्लूखेड़ा में हत्या की हुई है।

जब उन्होंने आरोपियों को रंगदारी की रकम देने से मना कर दिया तो संजय, महिला मीना और एक दूसरी महिला ने उनके पैतृक मकान का ताला तोड़ कब्जा करने की नीयत से दूसरा ताला लगा दिया।

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं देंगे तो उन्हें पिल्लूखेड़ा में नहीं रहने दिया जाएगा, साथ ही उनकी प्रॉपर्टी पर भी कब्जा कर लिया जाएगा।

बाद में 3 सितम्बर को उन्होंने जिला जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत दी तो उनके आदेशानुसार सी. आई.ए. सफीदों ने आरोपी संजय, मीनू उर्फ मीना व अन्य से पूछताछ की। आरोपियों ने पुलिस की दखल के बाद 10 सितम्बर को उनके मकान से ताला हटा लिया तथा पुलिस ने उन्हें मकान पर कब्जा दिलवा दिया।

आरोपी फिर से उसके मकान पर कब्जा करने के प्रयास में हैं। जिसके चलते उनका परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर है। थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस ने साहिल की शिकायत पर आरोपी संजय, मीनू उर्फ मीना, दशरथ सहित 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच तेज कर दी है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading