Jind News: Youth attacked with sticks, gold chain and cash looted
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!2 गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने दिया अंजाम, केस दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस
जींद-पानीपत रोड पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हमला करने के आरोपी घायल व्यक्ति से सोने की चेन, एक लॉकेट व 1 लाख 65 हजार रुपए की नकदी भी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में खास बात यह है कि आरोपी और पीड़ित आपस में साला-जीजा हैं।
करनाल के विपिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 31 अक्तूबर, 2017 को हुई थी। शादी के करीब एक वर्ष के बाद ही उसकी पत्नी उसके और उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा व गलत व्यवहार करने लग गई थी। वह अपने परिवार के सदस्यों से उन्हें धमकियां दिलवाने लग गई थी। वर्ष, 2020 में उसकी पत्नी ने उसे व उसके परिवार के खिलाफ दहेज का मुकद्दमा पिल्लूखेड़ा थाना में दर्ज करवा दिया था। जो अदालत में विचाराधीन है।
उसकी पत्नी के मामा राजवीर, सतवीर व मामी कविता व उसके भाई विकास ने भी उसके खिलाफ सफीदों व जींद में मुकद्दमें दर्ज करवा रखे हैं। वह 6 मई को दहेज के मुकद्दमें की सुनवाई बारे सफीदों आया था। जब वह अदालत से काम निपटाकर वापस अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहा था।
वह गांव अंटा रोड से पहले सफीदों-पानीपत रोड पर पहुंचा तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी व एक अन्य गाड़ी अचानक उसकी गाड़ी के सामने आकर रोक दी। दोनों गाड़ियों से 7-8 लड़के उतरकर आए और आते ही उन्होंने उसे डंडों व लोहे की रॉड से रास्ता रोककर पीटना शुरू कर दिया। हमला करने वाले युवकों में एक युवक उसका साला विकास व दूसरा अंकुश शामिल थे। उन्होंने उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए और जान से मारने की नीयत से सिर पर वार किए।
उन्होंने गले से 2 सोने की चेन व काजल नाम लिखा एक लॉकेट, 2 मोबाइल व गाड़ी में रखे 1 लाख 65 हजार रुपए के करीब की नकदी लूट ली। जबकि लूटे गए सोने का 6 तोले के करीब वजन था। उक्त लोगों द्वारा हमला करने की वजह से उसे गम्भीर चोटें आई हैं तथा वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाद में एक राहगीर ने उसे इलाज के लिए सफीदों के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
घायल हुए विपिन ने पुलिस को दी शिकायत में रंजिश की वजह बताते हुए कहा है कि करीब 7-8 माह पहले उन्होंने उससे दहेज के मुकद्दमे में समझौता करने के लिए 50 लाख रुपए मांगे थे। जिसे देने से उन्होंने मना कर दिया था। जिसे लेकर उक्त लोगों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि इसका सबक तुम्हें जरूर सिखाकर रहेंगे। इस मामले में सफीदों सदर थाना पुलिस ने सभी आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
घिराय गांव के कुलदीप हत्याकांड में एक को उम्र कैद, पांच बरी,
एक्सिस बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर मामला दर्ज,
कैथल में दिन दहाड़े लूट, मारपीट कर छीनी 2 लाख रुपए की नगदी,
सीसवाल गांव में जमीनी विवाद, घर में घुसकर भाई भतीजे ने किया फायर,