Jind Rohtak Road biroli pul Scorpio cycle accident
Jind News : जींद रोहतक रोड पर बिरौली पुल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में रॉन्ग साइड जाकर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रोहतक रोड स्थित एक ट्रक बॉडी में करके दुकान पर रात को चौकीदार का कार्य करता था और दो बच्चों का पिता था। जबकि उसकी पत्नी की आंखों में रोशनी नहीं होने की वजह से दिव्यांग है।
जींद बिरौली पुल हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन।
जींद हॉस्पिटल में Jind police को दिए बयान में गांव बिरौली निवासी सुनील ने बताया कि उसका बड़ा भाई कुलदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं जबकि उसकी पत्नी आंखों से दिव्यांग है। जिसकी वजह से बच्चों के पालन पोषण की तमाम जिम्मेवारी उसके बड़े भाई कुलदीप के ही कंधों पर थी। कुलदीप अपने बच्चों के साथ-साथ अपनी दिव्यांग पत्नी का भी ख्याल रखता था और उनके घर खर्च के लिए रात के समय जींद रोहतक रोड पर अनूपगढ़ के पास स्थित एक ट्रक बॉडी मेकर की दुकान पर रात की चौकीदारी करता था।
सुनील ने बताया कि हर रोज की तरह उसका भाई 13 अगस्त की रात को भी घर से Jind Rohtak Road पर स्थित ट्रक बॉडी की दुकान पर चौकीदारी करने के लिए घर से साइकिल पर जा रहा था। जब कुलदीप बिरौली पुल के पास पहुंचा तो रॉन्ग साइड एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलता हुआ आया और उसके भाई कुलदीप की साइकिल में सीधी टक्कर मार दी।
गाड़ी की टक्कर लगने से उसका भाई साइकिल सहित सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल कुलदीप को उपचार के लिए Civil Hospital Jind में भर्ती करवाया ,जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कुलदीप की पहचान कर हादसे की सूचना उनको दी तो वह अपने परिवार के साथ अस्पताल पहुंच गया।
हादसे की सूचना मिलते ही जींद सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का Jind Civil Hospital में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस स्कार्पियो चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।