,

Jind News : जींद में गैंगवार का खूनी खेल: अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में युवक की मौत, कबड्डी खिलाड़ी घायल | Jind Julana Gangwar firing

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Julana Gangwar firing : रोहतक जा रहे दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग,  एक की मौके पर मौत, बाइक सवार बदमाशों ने जुलाना के पास की फायरिंग

जींद रोहतक रोड़ पर जुलाना ( Jind Rohtak Road Julana) के पास राजपुरा ( भैण ) गांव के दो युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने ( Jind Julana Gangwar firing ) अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वहीं मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी बदमाश ने हत्या की वारदात को कबूल नहीं किया है लेकिन वारदात गैंगवार को जोड़कर देखी जा रही है। मृतक युवक पर हत्या, फिरौती व अपहरण सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

 

जींद रोहतक रोड़ पर गांव पोली के पास Rishi Lohan Gangwar Murder

मिली जानकारी के मुताबिक जींद लेकर गांव राजपुरा (भैण) का रहने वाला ऋषि लोहान ( Rishi Lohan Gangwar ) व कबड्डी खिलाड़ी मनीष बाइक पर सवार होकर रविवार की रात को रोहतक की तरफ जा रहे थे। जब वह दिन रोहतक रोड पर जुलाना से रोहतक की तरफ निकलकर पोली गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवकों ने उन्हें आगे पीछे से फायरिंग कर दी। गोली लगने के कारण बाइक के पीछे बैठा ऋषि लोहान बाइक से गिर गया और बदमाश उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। हालांकि बाइक सवार मनीष ने बाइक को बजाने का काफी प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी जिससे वह भी सड़क पर गिर गया।

 

 

राहगीरों ने सोचा कि एक्सीडेंट हुआ है और उन्होंने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने ऋषि लोहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया है।

 

बदमाश ऋषि लोहान को मारी 8-10 गोली

मनीष कबड्डी खिलाड़ी बताया जा रहा है और उसने बताया कि वह और उसके गांव का ऋषि लोहान बाइक पर सवार होकर रोहतक जा रहे थे कि पोली गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में ऋषि लोहान को करीब 8 से 10 गोलियां लगी हैं जबकि उसे भी गोली मारी गई है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइकों पर सवार बदमाश रोहतक की तरफ फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयारी बुक दो बाइकों पर सवार होकर आए थे।

 

मृतक ऋषि लोहान पर दर्ज मुकदमें

Rishi Lohan Gangwar Murder की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ नाक के बंदी कर दी। पुलिस की नाकेबंदी करने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देखकर फरार हो चुके थे। ऋषि लोहान पर हत्या, फिरौती, अपहरण सहित करीब एक दर्जन मामले में दर्ज है। पुलिस इस हत्याकांड को गैंगवार की नजर से देख रही है। ऋषि लोहान की खबर सुनते ही गांव राजपुरा (भैण) में मातम पसर गया। वही कबड्डी खिलाड़ी मनीष लोहान के घायल होने से खिलाड़ियों शहीद गांव के युवाओं ने बताया कि मनीष काफी अमन पसंद युवक है और उसने आज तक कोई भी ऐसी वारदात नहीं की जिससे उसकी कोई किसी से दुश्मनी हो। वह हमेशा अपने काम और खेलों पर ही ध्यान केंद्रित रखना था।

 

24 अक्टूबर 2020: गांव धनखड़ी निवासी अमन,अनूपगढ़ निवासी हिमांशु, राजपुरा भैण निवासी सुमित उर्फ मन्नी, ईक्कस निवासी पवन उर्फ पोनी के साथ मिलकर लक्ष्य ढाबा पर गांव अनूपगढ़ निवासी विनोद पर गोली चलाई।

15 नवंबर 2020: गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला, बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, धनखड़ी निवासी विशाल उर्फ विशु, बीबीपुर निवासी योगेंद्र, अजय व कर्मबीर, ढिगाना निवासी रोहित, बुआना निवासी संदीप के साथ मिलकर गांव रामराये के शराब ठेके पर झगड़ा कर सेल्समैन को चोट मारी।

19 नवंबर 2020: गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला के साथ मिलकर मनोज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की।

6 दिसंबर 2020: बीबीपुर निवासी बबला और पवित्र के साथ मिल कर रोहतक जिले के गांव भाली में पिस्तौल के बल पर मोटरसाइकिल छीनी।

23 दिसंबर 2020: बबला, गांव ढिगाना निवासी रोहित उर्फ टिंकू, गांव बिरौली निवासी सुमित उर्फ छोटा, गांव बीबीपुर निवासी कर्मबीर उर्फ न्याहल के साथ मिलकर गांव रामराये के शराब ठेके के बाहर फायरिंग की।

11 जनवरी 2021: गांव किलाजफरगढ़ निवासी सचिन के साथ मिलकर ढाबे के बाहर गोली चलाई। यह मामला जुलाना थाने में दर्ज है।

 

कॉलेज समय से चढ़ा ऋषि लोहान को बदमाशी का शौक

वहीं julana Gangwar firing में मृतक ऋषि लोहान जब कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था तो उसे अचानक बदमाशी का शौक चढ़ गया। वह कॉलेज टाइम से ही बदमाशी करने लगा और उसे पर हत्या, फिरौती मांगने, अपहरण करने सहित आर्म्स एक्ट के तहत करीब 12 मामले दर्ज हैं। ऋषि के पिता खेती बाड़ी का कार्य करते थे लेकिन पिछले कई साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। 28वर्षीय ऋषि लोहान अविवाहित था। उसका एक छोटा भाई भी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है।

 

मृतक ऋषि लोहान पर 25 हजार का ईनाम

मृतक ( Jind Gangwar firing Rishi Lohan Murder ) ऋषि लोहान पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। उसे पर हरियाणा सहित दिल्ली में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। सन 2021 में का पुलिस ने चार अवैध पिस्तौलों सहित रसी लोहान को अरेस्ट किया था। वही दिल्ली पुलिस ने तहसील वहां को भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

इस संबंध में जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात सड़क हादसे की सूचना मिली थी और घायलों को उपचार के लिए रोहतक विजय भर्ती करवाया गया। पीजीआई से पता चला कि युवक की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि गोली लगने से हुई है और दूसरा युवक के गोली लगने से घायल है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है फिलहाल मामला गैंगवार का लग रहा है।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading