Julana Flood : जुलाना में आधा दर्जन गांवों की सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न, किसान चिंतित

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Julana Flood 1000 ekkad fasal jal Magan  

Julana News : पिछले दिनों हुई भारी बारिश से Julana flood की चपेट में आने से कई गांवों में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। करीब आधा दर्जन गांव की सैकड़ो एकड़ फसल पानी में डूब गई। जिसकी वजह से किसानों को इस फसल के साथ-साथ आने वाले समय के बारे में चिंता सताने लगी है।

 

 

 

किसानों ने बताया कि करेला, खरेंटी, मालवी, झमोला सहित Julana Area के आस-पास के कई गांवों में लगभग 1000 एकड़ से अधिक खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब गई हैं। खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न होने से किसानों के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने काफी मेहनत और लागत से खरीफ फसलों की बिजाई की थी, लेकिन अब पानी में डूबने से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। जिन किसानों ने खेती के लिए जमीन को एक साल के लिए पटटे पर लिया हुआ है उन्हें अपने भविष्य की ज्यादा चिंता है।

किसानों की बढ़ी परेशानी गांव करेला के किसान सुरेश, अजीत, सुधीर, रमेश ने बताया कि उन्होंने धान और बाजरे की बिजाई में हजारों रुपए खर्च किए थे। अब खेतों में 2-3 फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं।

Julana Area के गांव मालवी के किसान बलजीत, सुमेर, आजाद, करण ने कहा कि लगातार पानी भरने से फसल की जड़ें गल सकती हैं, जिससे पूरा सीजन बर्बाद हो सकता है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते पानी की निकासी नहीं हुई तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लगातार मौसम फिर से बारिश का बना रहता है जिससे उन्हें अबकी बार फसल खराब होने का अंदेशा बना हुआ है।

 

 

सिंचाई विभाग और बिजली निगम की सक्रियताः स्थिति की गंभीरता को देखते खते हुए सिंचाई विभाग की ओर से खेतों से पानी निकालने के लिए बड़े पंप लगाए गए हैं। जिन्हें 24 घंटे चलाया जा रहा हैं, उसके बावजूद खेतों से पानी कम नहीं होता दिखाई दे रहा। वहीं बिजली निगम द्वारा पंपों को लगातार चलाने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। एग्रीकल्चर फीडरों को 24 घंटे चलाया गया है। गांव खरैंटी, करेला, झमौला, मालवी में फसलों के हालात दयनीय हैं।

खेतों में जलभराव की स्थिति पर है नजरः कैप्टन योगेश बैरागी : पूर्व हल्का प्रत्याशी कैप्टन

Julana BJP Leader योगेश बैरागी ने कहा कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और सिंचाई विभाग व बिजली निगम के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में पानी की निकासी के लिए पर्याप्त पंप मुहैया करवा दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि फसलें खराब न हों और किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।

इसी के तहत बिजली विभाग से बात कर पंपों के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखी गई है। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन और संबंधित विभागों को किसानों की समस्याओं से समय-समय पर अवगत करा रहे हैं, ताकि राहत कार्यों में किसी तरह की देरी न हो।

 

सरपंच प्रतिनिधि पर हमला, गुस्साए ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading