Kaithal dardnak hadsa: Dhand Ravidas Jayanti morning procession accident
Kaithal News: हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसा हो गया। कैथल जिले के ढांड कस्बे में एक तेज रफ्तार कार ने प्रभात फेरी निकल रहे लोगों को कुचल दिया जिसके कारण एक महिला और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ से दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कैथल और कुरुक्षेत्र के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
Breaking News: ढांड रविदास जयंती प्रभात फेरी हादसा

कैथल जिले के ढांड कस्बे में रविदास जयंती के अवसर पर पिछले 11 दिनों से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। रविवार को प्रभात फेरी का 11वां दिन था और इस फेरी में शामिल होने के लिए काफी लोग आए हुए थे। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस प्रभात फेरी में शामिल होकर अलग-अलग ग्रुपों में चल रही थी। जब यह प्रभात फेरी पुंडरी रोड पर पहुंची तो एक तेज रफ़्तार ऑटो कार लोगों को चलते हुए आगे बढ़ रही थी।
कैथल में बेकाबू कार की चपेट में आने से महिला और युवती की मौत

बेकाबू कार की चपेट में आने से एक महिला और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए कैथल, ढांड और कुरुक्षेत्र के अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। रविदास जयंती के उपलक्ष में फेरी में शामिल होने आई बेस्ट वर्षीय दर्शन देवी और परी 25 वर्षीय प्रियंका की मौत हो गई।
Kaithal Prabhat feri accident

रविदास जयंती प्रभात फेरी में हादसा होते ही अफ़रा-तफ़री मच गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दर्शन देवी और प्रियंका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी चालक नशे में था और गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक अपनी गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।