Kaithal News Today : मां बेटियों के सुसाइड मामले में खुलासा, साली की शादी से नाखुश जीजा ने किया परेशान

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
शिकायत पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने उठाया कदम, औद्योगिक इकाइयों पर मांगी रिपोर्ट
---Advertisement---

Disclosure in the suicide case of mother and daughters in Bakal village

Kaithal News Today : कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र के गांव बाकल में शुक्रवार रात को मां गुड्डी देवी  और उसकी दो बेटियों निशा और पूजा ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में खुलासा हुआ है। पूंडरी थाना पुलिस ने मृतक पूजा के पति गांव बंदराणा निवासी अनिल की शिकायत पर मृतक निशा के पति करनाल के माजरा रोड़ा निवासी जितेंद्र उर्फ काला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

फिलहाल वह अमेरिका में रह रहा है। अब पूंडरी थाना पुलिस की तरफ से जितेंद्र को पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पत्राचार शुरू कर दिया जाएगा। यह नोटिस जारी होने के बाद वह देश के किसी भी एयरपोर्ट पर आएगा तो उसे उसी समय एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद कैथल पुलिस को सूचना दी जाएगी।

बता दें कि आरोपित करीब एक महीने से उसकी साली और पत्नी को परेशान कर रहा था। आरोप है कि पूजा की शादी से जितेंद्र खुश नहीं था। वह अपनी पत्नी निशा को भी फोन करके धमकी देता था। पूजा की शादी होने के बाद वह उसे और उसके पति अनिल को भी धमकाने लगा था। बार-बार विदेशी नंबरों से फोन करके परेशान कर रहा था। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने के दिन भी जितेंद्र ने पत्नी और साली से बात की थी।

अमेरिका में ही रह रहे गुड्डी देवी के बेटे नीरज ने बताया कि बड़े जीजा जितेंद्र की वजह से सब परेशान थे। उसकी 29 मई की शाम को मां गुड्डी से बात हुई थी। मां ने बताया था कि दोनों बहनें घर आई हुई हैं और सब परेशान हैं। परेशानी का कारण पूछने पर मां ने सिर्फ इतना कहा था कि तू रहने दे, अपने काम पर ध्यान दे। नीरज अमेरिका में ट्रक ड्राइवर है। इस घटना के बाद वह भी परेशान है। पूंडरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि जितेंद्र को पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पत्राचार किया जाएगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading