Kaithal Prince Arman Murder Case Update
प्रिंस – अरमान हत्या मामले में 4 नाबालिग और पकड़े, 7 नाबालिग पहले पकड़े जा चुके
कैथल जिले के गांव बरटा के दो नाबालिग युवकों की हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान द्वारा 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। डीएसपी बीर भान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बरटा निवासी रोहताश की शिकायत अनुसार उसका 15 वर्षीय बेटा प्रिंस व उसके चाचा का लड़का अरमान दोनो हमउम्र तथा दोस्त थे।
उनके गांव के ही दो युवक 3-4 दिन पहले उनके घर आए तथा कहने लगे की प्रिंस व अरमान उनकी बहनों के साथ छेड़खानी करते है। जिनको समझा देना, वरना अंजाम बुरा होगा। 18 मई की शाम करीब 6 बजे प्रिंस व अरमान दोनो घर से बाहर घूमने के लिए गए थे। जो घर वापिस नहीं आए। जो 19 मई की सुबह धनौरी ड्रैन के पास प्रिंस व अरमान की डैड बोडी मिली। जिनके सिर व अन्य जगह पर तेजधार हथियारों की चोट के निशान थे। शिकायत के आधार पर थाना सदर में मामला दर्ज किया गया।
चारों नाबालिग 15 से 16 वर्ष उम्र के है। चारों नाबालिग उक्त वारदात को अंजाम देने में शामिल थे, उपरोक्त मामले में पहले ही 7 नाबालिगों को निरुद्ध किया जा चुका हैं। लड़कियों से छेड़छाड़ की रंजिशन में नाबालिगों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। सभी नाबालिगों को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.