Karnal Breaking News : हरियाणा के असंध में उस समय दहशत फेल गई जब एक बुजुर्ग दंपति के शव जमीन पर पड़े हुए मिले। उनके हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुट गई। घटनास्थल से समिति इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया।
Karnal breaking News: Assandh old couple murdered

करनाल जिले के असंध शहर की बीडीपीओ ऑफिस वाली गली में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का पता सोमवार की सुबह तब चला जब उनका पोता घर पर पहुंचा। घर का नजारा देखकर युवक के पांव की तरह से जमीन खिसक गई। उसके कुछ समझ में नहीं आया कि घर में क्या हुआ है तो वह तुरंत ही घर से बाहर निकाला और पड़ोस में रह रहे अपने चाचा को बुलाकर घर पर लाया। दोनों चाचा भतीजा ने देखा कि दादा दादी के शव जमीन पर पड़े हुए थे। उनके हाथ पांव बंधे हुए थे तथा मुंह पर टेप लगी हुई थी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मृतकों की पहचान 80 वर्षीय हरि सिंह और 75 वर्षीय लीला के रूप में हुई है। हरि सिंह गांव कारसा का रहने वाला है और वह पिछले 40-45 सालों से असंध के वीडियो ऑफिस वाली गली में रहता था और कबाड़ का काम करता था। उसके दो बेटे हैं जिनमें से छोटा बेटा बंसी उसके ही पड़ोस में रहता है जबकि बड़ा बेटा गुलाब रत्तक रोड़ पर रहता है।
परिजनों ने बताया कि गुलाब सिंह के साथ उसके बड़े बेटे का लड़का ( पोता ) रोहित कबाड़ी का काम करता है। रविवार को किसी काम से रोहित बाहर चला गया था और घर पर उसके दादा दादी अकेले थे। सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे जब रोहित वाले गली में अपने दादा-दादी के मकान में पहुंचा तो इस घटना का पता चला।
रोहित ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा थोड़ा सा बंद था। जब वह अंदर गया तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। उसके कुछ समझ नहीं आया और आवाज लगाने के बाद भी दादा-दादी ने कोई जवाब नहीं दिया। वह तुरंत घर से बाहर निकाला और पड़ोस में रह रहे अपने चाचा बंसी को बुलाकर लाया। जब उन्होंने देखा तो पहले उसकी दादी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उससे कुछ दूरी पर ही उसके दादा का शव पड़ा था। दोनों के हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी थी।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर देखा तो उसके दादा-दादी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उनकी मौत की सूचना उसे अधिकारियों को दी इसके बाद एसीपी दीपिका सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर रही है।
पुलिस ने मृतक दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उधर इस घटना की सूचना मिलते हैं लोगों के भारी भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। सरेआम बुजुर्ग दंपति की हत्या की वजह से पूरे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही कभी झगड़ा हुआ है।
इस संबंध में डीएसपी गोरखपाल राणा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग दंपति अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे। तभी उनके घर में आए लोग उन्हें घसीट कर अंदर ले गए और गला घोट कर उनकी हत्या कर दी। उनके हाथ पांव बंदे हुए थे और मुंह पर टेप लगी हुई थी। पुलिस की टीम में आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर पहले परिजनों के हवाले किया जाए। ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं के बीच गहनता से जांच की जा सके।
कांग्रेस विधायक के अंदर जगा बीजेपी प्रेम, भाजपा सरकार के तीन मंत्री और विधायक पहुंचे घर